Sonipat News: शादी को साल भर भी नहीं हुए थे, मायके पहुंची बेटी की मौत की खबर

सोनीपत: जिले के खरखोदा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. अभी उसकी शादी को साल भर भी नहीं हुए थे. वहीं जब बेटी की मौत की खबर उसके मायके पहुंची तो कोहराम मच गया. विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इस वजह से परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही खरखोदा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता के पति और ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

परिजनों ने बताया कि जून 2022 में उत्तर प्रदेश के बदायूं के निरथन गांव निवासी आरती की शादी सोनीपत के खरखोदा गांव निवासी जीतू के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही जीतू और उसका परिवार आरती को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. आरती काफी परेशान रहती थी. इसी वजह से उसने ये आत्मघाती कदम उठाया. उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

पुलिस कर रही जांच
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए खरखोदा थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार ने बताया कि आरती पत्नी जीतू ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : March 24, 2023, 01:07 IST

#Sonipat #News #शद #क #सल #भर #भ #नह #हए #थ #मयक #पहच #बट #क #मत #क #खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »