रिपोर्ट : मृत्युंजय कुमार
बोकारो. बोकारो के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से अगवा 18 वर्षीय युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपी मुस्तफा अंसारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिंडराजोरा पुलिस ने यह कार्रवाई हरला थाना पुलिस के साथ मिलकर की है. आरोपी मुस्तफा अंसारी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है.
अपहृत लड़की और युवक को पुलिस ने हरला थाना क्षेत्र के महुआर से बरामद किया है. जहां दोनों किराए के मकान पर रह रहे थे. बरामद लड़की को पुलिस ने थाने ले जाकर उससे पूछताछ कर रही है. बरामद लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.
लड़की के पिता ने पुत्री के अपहरण का मामला बुधवार को थाने में दर्ज कराया था. इसमें मुस्तफा अंसारी समेत अन्य दो युवकों को आरोपी बनाया गया था. लड़की के अपहरण से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह बहादुरपुर रोड स्थित मेन रोड को जाम कर टायर जलाया था. फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है और मामले शांत है. लड़की मंगलवार की सुबह घर से गायब हुई थी.
थाना प्रभारी अंकित पांडे ने बताया कि मामला दर्ज करनेके बाद पुलिस लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास कर रही थी. आज पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. लड़की को बरामद किया गया है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस सूत्रों की माने तो मामला प्रेम प्रसंग का है. लड़की और मुख्य आरोपी मुस्तफा अंसारी मंगलवार को घर से निकले थे. मुस्तफा अंसारी ने मोबाइल और नंबर दोनों बदल लिया था. पुलिस टेक्निकल सर्विलांस के तहत दोनों की तलाश में जुटी हुई थी. मुस्तफा अंसारी के द्वारा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के युवक से संपर्क किया गया.
नंबर बदलने के बाद मुस्तफा ने फिर से पुरुलिया के युवक से संपर्क साधा था. इसके बाद पुलिस पुरुलिया पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो युवक ने मुस्तफा का नया नंबर पुलिस को उपलब्ध करा दिया. आज अहले सुबह मुस्तफा ने एक बार मोबाइल को ऑन किया था. जैसे ही मोबाइल ऑन हुआ पुलिस को पता चल गया कि हरला थाना क्षेत्र के महुआर में इसका लोकेशन है. पुलिस ने दबिश दी और एक कमरे से दोनों को बरामद कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bokaro news, Crime against women, Crime News
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 22:45 IST
#Bokaro #Crime #news #गयब #लडक #बरमद #एक #अपहरणकरत #गरफतर #द #फरर