Video Viral: कैमरे में कैद UP पुलिस की काली करतूत, आरोपी को न पकड़ने की एवज में सिपाही ने मांगे 15,000 रुपये

अमेठी. उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर शर्मसार हुई है. इस बार एक सिपाही 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगते हुए कैमरे में कैद हुआ है. सिपाही ने आरोपी को नहीं पकड़ने के एवज में रुपयों की डिमांड रखी थी. अब इस सौदेबाजी का वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

अमेठी जिला के  कोतवाली थाना में पदस्थ (तैनात) सिपाही सचिन प्रजापति का एक कथित ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो तीन दिन पहले अमेठी कस्बे में हुए गोलीकांड मामले में नामजद आरोपी को छोड़ने की एवज में 15 हजार रुपए मांगते हुए नजर आ रहा है. आरोप है कि सिपाही ने इंस्पेक्टर के नाम पर 30 हजार रुपए मांगे थे. इस बात को लेकर वो आरोपी से सौदेबाजी कर रहा था, जिसे किसी ने कैमरे में कैद कर लिया. अब यह ऑडियो-वीडियो वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक, अमेठी कस्बे में तीन दिन पहले हिस्ट्रीशीटर समेत कई दबंगों ने एक युवक को सरेबाजार पीटा था और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की थी. घटना को लेकर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो नामजद और तीन अज्ञात दबंगों पर 307 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन तीन दिन बाद अब नामजद आरोपी को न पकड़ने की एवज में सिपाही के द्वारा 15 हजार रुपए की मांग की जा रही है और 30 हजार रुपए में यह सौदा किया जा रहा है.

वायरल वीडियो में सिपाही सचिन प्रजापति कह रहा है कि इंस्पेक्टर साहब 30 हजार रुपए मांग रहे हैं. इस दौरान वादी कार्रवाई के लिए थाने में ही घूम रहा है. बताया जा रहा है कि जो सख्स सिपाही से बात कर रहा है वो हिस्ट्रीशीटर अपराधी सूरज सोनी है.

इस पूरे मामले में कोतवाली थाना पुलिस सवालों के घेरे में है. दरअसल जिस दिन यह घटना हुई थी, उस दिन नोएडा से अमेठी पहुंचे युवक मनीष यादव को शुभम मिश्र नाम के दबंग ने जमकर पीटा था. जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को रफा-दफा करते हुए उल्टे पीड़ित मनीष यादव को ही जेल भेज दिया था.

वहीं, दूसरी तरफ विकास मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सूरज सोनी, शुभम उर्फ शाकाल समेत दो नामजद और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया. मामले में तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जबकि उन्हीं आरोपियों से बात करते अमेठी कोतवाली थाना में तैनात विवादित सिपाही सचिन प्रजापति का ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 16:04 IST

#Video #Viral #कमर #म #कद #पलस #क #कल #करतत #आरप #क #न #पकड़न #क #एवज #म #सपह #न #मग #रपय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »