UP: गैंगवार को लेकर बरेली में खूब गरजी बंदूकें, देखते ही देखते बिछ गई तीन लोगों की लाश

हाइलाइट्स

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की यह वारदात है
घटना को लेकर एसएसपी अखिलेश चौरसिया भी मौके पर पहुंचे
पुलिस के मुताबिक गन्ना काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार देर शाम जमीनी रंजिश में दो पक्षों के बीच गैंगवार हो गया. इस गैंगवार में दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. करीब 20 से अधिक राउंड फायरिंग से आसपास के इलाके में दहशत मच गई. गाेली लगने से पीड़ित पक्ष के दो लोगों की मौत हुई है जबकि पूर्व प्रधान पक्ष से एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर SSP समेत कई थानाें की पुलिस मौके पर पहुंची. हमले में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की यह वारदात है. ग्राम पंचायत कटका रमन के पास कुडरी के खेतों में सरदार परमजीत सिंह के झाले पर बुधवार देर शाम पूर्व प्रधान सुरेशपाल सिंह तोमर अपने साथ करीब 20 लोगों के साथ पहुंचा और जमीनी विवाद में कहासुनी के मामले ने तूल पकड़ लिया. इसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें परमजीत पक्ष से देवेंद्र और प्रवेंद्र नाम के दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पूर्व प्रधान सुरेश पाल तोमर पक्ष से एक व्यक्ति की गोली लगने के बाद मौके पर ही मौत हो गई.

हमले में घायल एक शख्स को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना की सूचना के बाद बरेली पुलिस के आला अधिकारियों सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है दो वर्ष पहले भी यहां देशी रायफल से गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, साथ ही घटना में हिस्ट्रीशीटर का नाम भी चर्चा में है. गैंगवार से आसपास के इलाके में दहशत है. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से फायरिंग हुई है, जहां करीब आधा घंटे तक फायरिंग चलती रही. गोविंदपुर गांव तीन थानों का बॉर्डर है. यहां गैंगवार को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है.

यह गांव तीन थानों फरीदपुर, भमोरा और दातागंज थाने का बॉर्डर लगता है. भमोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा पार जमीन को लेकर पूर्व प्रधान सुरेश पाल सिंह तोमर और दूसरे पक्ष से परमजीत सिंह के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा था. आज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामूली कहासुनी के बाद मामला तूल पकड़ गया. जानकारी के मुताबिक रायपुर हंस गांव से सुरेश पाल सिंह तोमर प्रधान रह चुके हैं. उनके बेटे भी रायपुर हंस से ही प्रधान रह चुके हैं जबकि उनकी पत्नी गोविंदपुर गांव से प्रधान रह चुकी हैं.

तीन पूर्व प्रधान और दूसरे पक्ष परमजीत सिंह के बीच ये गैंगवार हुआ है. घटना को लेकर एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि गन्ना काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ जिसके बाद फायरिंग में एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मामले में तहरीर मिलने के बाद में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Tags: UP news

#गगवर #क #लकर #बरल #म #खब #गरज #बदक #दखत #ह #दखत #बछ #गई #तन #लग #क #लश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »