Jamshedpur Crime News: जमशेदपुर में अवैध बस्ती पर चला बुल्डोजर, आए दिन हो रही थी गोलीबारी

जमशेदपुर. अपराधियों पर नकेल कसने के लिये जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में रेलवे और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर 35 कच्चे और पक्के घरों को ध्वस्त कर दिया. बर्मामाइंस क्षेत्र का मुस्लिम बस्ती और यहां संचालित अपराध पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. चार दिन पूर्व गोली चलने की घटना यहां घटी थी. इससे पूर्व भी कई ऐसी आपराधिक घटनायें घटित हुईं हैं. साथ ही रेलवे की जमीन पर अवैध धंधों का हब बनता जा रहा था.

बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस और रेलवे प्रशासन ने संयुक्त रूप से साढ़े चार हजार स्क्वायर फिट रेलवे की जमीन से 35 कच्चे और पक्के घरों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया था. इस अतिक्रमण मुक्त अभियान का स्वयं एएसपी सुधांशु जैन नेतृत्व कर रहे थे. उनके साथ आरपीएफ के पदाधिकारी मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक यह क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों का हब बनते जा रहा था, जिसको देखते हुए यह अभियान चलाया गया.

वहीं, लोगों का कहना है कि रेलवे द्वारा पहले कोई सूचना नहीं दी गयी थी. बिना सूचना के ही अवैध निर्माण को तोड़ा गया है. रेलवे पुलिस ने बताया कि वे लगातार रेलवे की जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इससे पूर्व भी जुगसलाई, बागबेड़ा समेत कई जगहों पर रेलवे द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया. फिलहाल जिला पुलिस प्रशासन का अपराधी गतिविधियों पर बुल्डोजर वाली कार्यवाही जारी है.

एएसपी सुधांशु जैन ने कहा कि बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे की जमीन पर अवैध निर्माण कर आपराधिक गतिविधियों की जा रही थी. यहां आए दिन गोली चलने की घटना हो रही थी. इस वजह से जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 11:36 IST

#Jamshedpur #Crime #News #जमशदपर #म #अवध #बसत #पर #चल #बलडजर #आए #दन #ह #रह #थ #गलबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »