Gumla News: जंगली हाथियों का तांडव, कई घर और खेत रौंदे, कुचल कर मार डाला महिला को

गुमला. जिले के घाघरा प्रखंड के तेंदार नवाटोली गांव में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने एक महिला को कुचलकर मार डाला. साथ ही हाथियों ने गांव में करीब 8-10 घरों को भी नुकसान पहुंचाया है. घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग के लोग गांव पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि हाथी का झुंड गांव से निकल चुका है. लेकिन लोगों के मन में अब भी भय व्याप्त है.

मारी गई महिला की पहचान गांव बंधनी देवी (50) के रूप में हुई. वह एतवा उरांव की पत्नी थीं. एतवा उरांव ने बताया कि बीती रात लोग अपने-अपने घरों में थे. तभी हाथियों का झुंड आ धमका और घरों को नुकसान पहुंचाने लगा. तब हमलोग घर से भागने लगे. इसी दौरान बंधनी हाथी की चपेट में आ गईं. दरअसल, उनके घर के पास ही हाथी खड़ा था. इस बात की भनक बंधनी को नहीं थी.

वह जैसे ही घर से निकलीं. एक हाथी ने उन्हें दौड़ा दिया. वह भाग नहीं सकीं और गिर गईं. तभी पीछे से पहुंचे हाथी ने उन्हें कुचल दिया. दूर में खड़े लोगों ने हो-हल्ला किया. लेकिन हाथियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आए दिन इस तरह हादसे हो रहे हैं. वन विभाग को जान माल की सुरक्षा की दिशा में पहल करनी चाहिए.

बता दें कि घाघरा प्रखंड में हाथियों का आतंक बहुत पुराना है. लेकिन हाल के दिनों में आबादी वाले इलाके में हाथियों की गतिविधि ज्यादा बढ़ गई है. लोगों को अपनी चपेट में लेने के साथ-साथ घरों और फसलों को भी नुकसान पहुंचाता है. हाथियों के उत्पात को लेकर स्थानीय लोगों में वन विभाग के प्रति काफी नाराजगी है.

डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने बताया कि जंगली हाथियों का झुंड ने तेंदार नवाटोली गांव में 50 वर्षीय बंधनी उराइन को कुचल दिया है, जिससे उनकी मौत हो गई. मामला संज्ञान में आते ही वन रक्षक के माध्यम से मृतक के परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 25,000 रुपये भेजे गए हैं. उन्हें मुआवजा के तौर पर शेष 3,75,000 रुपये भी जल्द दिए जाएंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. साथ ही कहा कि वन विभाग के द्वारा लगातार हाथियों को ट्रैक किया जा रहा है. लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 19:11 IST

#Gumla #News #जगल #हथय #क #तडव #कई #घर #और #खत #रद #कचल #कर #मर #डल #महल #क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »