Honey Trap By Drugs Mafia: फेसबुक पर किसी हसीना की फ्रेंड रिक्वेस्ट देख ‘जनाब’ का दिल मचल उठता है. वह इस हसीना की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने में सेकेंड से भी कम समय लगाते हैं. उनके फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही मैसेंजर पर हॉय का मैसेज आता है, और फिर शुरू होता है ‘जनाब’ और ‘मोहतरमा’ के बीच ‘अंतरंग बातचीत’ का एक लंबा सिलसिला.
कुछ दिनों के बाद, जनाब के दिल का हर तार को छेड़ते हुए यह हसीना एक ऐसी बात कह देती है, जिसको मना करना जनाब के बस की बात नहीं रह जाती है. यहीं से शुरू होता है हसीना का असली गेम प्लान. अपनी मजबूरियों का हवाला देकर यह हसीना इन जनाब को एक पैकेट थमाती है और उसे यह पैकेट किसी दूसरे देश जाकर किसी खास शख्स तक पहुंचाने की बात कहती है.
वहीं, दूसरे देश पहुंचने के बाद यह जनाब तमाम सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर एयरपोर्ट से बाहर निकलने में कामयाब रहे तो ठीक, नहीं तो वह हसीना इनको भूल फेसबुक पर अपने नए शिकार की तलाश में निकल पड़ती है. ड्रग्स तस्करी के लिए हनी ट्रैप का एक ऐसा ही मामला बीते दिनों मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम एयर इंटेलीजेंस यूनिट के सामने आया है.
फेसबुक पर हसीना ने दिया था जॉब का ऑफर
2810 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार एक युवक ने पूछताछ के दौरान ड्रग्स माफिया की नई मॉरस ऑपरेंडी का खुलाया किया है. उसने बताया कि ड्रग्स माफिया से जुड़ी एक लड़की ने जॉब ऑफर के बहाने उससे फेसबुक पर संपर्क किया. पहले कुछ दिनों दोनों के बीच जॉब को लेकर बातचीत शुरू हुई, फिर यह बातचीत अंतरंग होती चली गई. कुछ ही दिनों में वह पूरी तरह इस लड़की में काबू में आ चुका था.
एक दिन, इस लड़की ने अपनी मजबूरी का हवाला देते हुए उससे मदद मांगी. अंतरंग बातचीत के दौर में वह इस महिला के साथ इतने आगे जा चुका था कि उसके लिए मना करना अब मुमकिन नहीं था. इसके बाद, इस महिला ने उसे एक पैकेट सौंपा और इस पैकेट को अदीस अबाबा से मुंबई पहुंचाने के लिए कहा. इस लड़की के बहकावे पर आकर वह इस पैकेट को लेकर मुंबई के लिए रवाना हो गया.
28 करोड की कोकीन के साथ हुआ गिरफ्तार
अंजाम की परवाह किए बिना यह शख्स 6 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हो गया. मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने इस शख्स को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया. तलाशी के दौरान, इसके कब्जे से 2810 ग्राम कोकीन बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 28.10 करोड़ रुपए आंकी गई है. अब इस शख्स को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airport Diaries, Customs, Drugs Syndicates in Mumbai, Mumbai airport, Mumbai Drugs
FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 00:09 IST
#फसबक #पर #दसत #फन #पर #गद #बत #लडक #न #कय #कछ #ऐस #अब #मह #छपत #घम #रह #यवक