Unnao News: ठंड से बचने के लिए आग सेंक रही थी लड़की, घर के बाहर ही गोली मार गए बदमाश

रिपोर्ट- अनुज गुप्ता, उन्नाव

उन्नाव: उन्नाव के थाना फतेहपुर चौरासी अंतर्गत गांव सकरौली में एक किशोरी को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. गोली युवती के गले से आर-पार हो गई. परिजन गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आनन-फानन में बांगरमऊ के सीएचसी में भर्ती करवाया गया. डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

पूरा मामला उन्नाव जिले के थाना फतेहपुर 84 क्षेत्र के अंतर्गत गांव सकरौली का है. जहां 16 वर्षीय शालिनी पुत्री इंद्रपाल अपने घर के बाहर आग सेंक रही थी. तभी अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली शालिनी के गले के आर पार हो गई.

वहीं परिजनों ने जैसे ही गोली चलने की आवाज सुनी, वे दौड़कर उसके पास पहुंचे. वहां पहुंच कर देखा कि शालिनी जमीन पर लहूलुहान होकर तड़प रही है. परिजनों ने उसे उठाकर बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार करने वाले डॉक्टर सुनील राठौर ने हालत नाजुक होते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया. आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है.

अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

लड़की के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फ्तेहपुर चौरासी एसओ के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

Tags: Unnao News, Up news in hindi

#Unnao #News #ठड #स #बचन #क #लए #आग #सक #रह #थ #लडक #घर #क #बहर #ह #गल #मर #गए #बदमश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »