हाइलाइट्स
आतंकवादी अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला से जुड़े संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापेमारी.
तलाशी की मुहिम में 192 पुलिस पार्टियों ने डल्ला से जुड़े लगभग 232 लोगों के ठिकानो की तलाशी ली.
आगे और पड़ताल के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया.
एस. सिंह
चंडीगढ़. पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला से जुड़े संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर बड़े स्तर पर छापेमारी की है. इस ऑपरेशन का उद्देश्य भारत और विदेशों में मौजूद आतंकवादियों, गैंगस्टरों और नशे के तस्करों के गठजोड़ को खत्म करना है. तलाशी की इस मुहिम के दौरान 192 पुलिस पार्टियों ने अर्शदीप डल्ला से जुड़े लगभग 232 लोगों के ठिकानो की तलाशी ली है. घेराबन्दी और सर्च ऑपरेशन के बारे और जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आगे और पड़ताल के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके कब्जे में से आपराधिक सामग्री जब्त की गई है. जिसकी आगे जांच की जा रही है.
तलाशी मुहिम के दौरान पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का डाटा इकट्ठा किया गया और हथियारों के लाइसेंसों के जांच की गई. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि विदेशी मूल के पारिवारिक सदस्यों के यात्रा सम्बन्धी विवरण इकठ्ठा किए गए. इसके अलावा विदेशों और वेस्टर्न यूनियन से बैंकों के लेन-देन और जायदाद के विवरण इकठ्ठा किये गए. जिनकी और भी गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार कनाडा में रहने वाला अर्शदीप सिंह उर्फ अरश डल्ला एक गैंगस्टर से आतंकवादी बना है. जो पंजाब और विदेशों में अलग-अलग आपराधिक गतिविधियों में पंजाब पुलिस की तरफ से मोस्ट वांटेड अपराधी है. वह कैटेगरी-ए के एक गैंगस्टर से आतंकवादी बना है और एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का गुर्गा है.
2020 में चला गया था कनाडा
साल 2020 में अर्शदीप डल्ला अपने एक साथी सुखा लंबे का कत्ल करने के बाद फरार हो गया था और कनाडा पहुंच गया. कनाडा में बैठ कर ही वह पंजाब में फिरौती, हत्याओं और अन्य दहशती अपराधों में शामिल गैंगस्टरों का नेटवर्क चलाता था. वह मनीला, मलेशिया, कनाडा और पाकिस्तान स्थित अपने अन्य साथियों के साथ मिल कर इन अपराधों को अंजाम देता रहा है.
कनाडा बना पंजाब के गैंगस्टरों की शरणस्थली, आतंकी संगठनों के लिए भी काम करते हैं गैंगस्टर
डल्ला के खिलाफ पंजाब में हैं 35 मामले दर्ज
डल्ला के खिलाफ कत्ल, लूटपाट, डकैती, फिरौती, और दहशत फैलाने सम्बन्धी 35 एफआईआर दर्ज हैं. पंजाब के सरहदी राज्य में हुई कई सुनियोजित हत्याओं में भी उसकी भागीदारी सामने आई थी. इसके इलावा वह पाकिस्तान से ड्रोन से या गैर कानूनी ढंग से मंगाए गए आरडीएक्स, आईईडी, एके-47 और अन्य हथियारों और गोला-बारूद को राज्य में अलग-अलग माड्यूलों को सप्लाई करने के मामलों में भी शामिल था. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अर्शदीप डल्ला की कनाडा से प्रत्यर्पण के लिए प्रक्रिया पहले ही जारी है और जल्दी ही उसे भारत लाया जाएगा. गौरतलब है कि अर्शदीप के खिलाफ पहले ही रेड कार्नर नोटिस जारी किया जा चुका है और इसकी जोरदार ढंग से पैरवी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Drug mafia, Gangsters in Punjab, Punjab Police, Terrorist
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 11:25 IST
#Punjab #गगसटरआतक #गठजड #तडन #क #लए #बड #ऑपरशन #अरशदप #डलल #स #जड़ #लग #क #ठकन #पर #पलस #रड #कई #हरसत #म