Mumbai Crime: ठाणे में महिला से दोस्ती को लेकर शख्स की हत्या, बीच बाजार में 4 बदमाशों ने मारा चाकू, जानें पूरा मामला

हाइलाइट्स

महाराष्ट्र के ठाणे में 21 वर्षीय युवक की चार लोगों ने मिलकर हत्या की
महिला से संबंध तोड़ने और वापस उससे दोस्ती करने की वजह से आरोपी नाराज था
यह घटना कल्याण कस्बे के खाडेगोलावाड़ी बाजार इलाके में घटी

ठाणे. महाराष्ट्र के ठाणे जिले (Thane District Of Maharashtra) में एक 21 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चार लोगों ने मिलकर हत्या कर दी, क्योंकि मुख्य आरोपी एक महिला से संबंध तोड़ने और वापस उससे दोस्ती करने की वजह से युवक से नाराज था. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. यह पूरी घटना शनिवार शाम को हुई थी, जब 19 वर्षीय महिला और युवक कल्याण कस्बे के खाडेगोलावाड़ी बाजार (Khadegolawadi Market) इलाके में गए थे.

PTI के अनुसार, महिला ने कोलसेवाडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. महिला ने बताया कि, ‘इस पूरे वारदात को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी 3 अन्य लोगों के साथ आया था, उन्हीं लोगों ने मिलकर युवक पर चाकू से कई वार किए थे, इसके बाद वे सभी मौके से फरार हो गए.’ पीड़ित युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी.

‘दहेज में चाहिए थी महंगी जैकेट…’ ससुराल से नहीं मिली, तो गला दबाकर पत्नी की कर दी हत्या

अधिकारी ने बताया कि बाद में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया और आगे की जांच प्रक्रिया चल रही है. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी और 3 अन्य बदमाशों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा इरादे) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने कहा कि उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Tags: Crime News, Maharashtra News

#Mumbai #Crime #ठण #म #महल #स #दसत #क #लकर #शखस #क #हतय #बच #बजर #म #बदमश #न #मर #चक #जन #पर #ममल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »