Bunty aur Babli: बहन की दोस्त के जरिए CA स्टूडेंट ने कारोबारी से वसूले 26 लाख, लिफाफे में था राज

हाइलाइट्स

जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके का है मामला
बबली पीड़ित कारोबारी के यहां जॉब करती है
कारोबारी से 23 लाख रुपये की तीसरी किस्त ले रहे थे

विष्णु शर्मा.

जयपुर. जयपुर (Jaipur) की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एक कारोबारी को एक साल तक ब्लैकमेल (Blackmail) कर 26 लाख रुपये से ज्यादा रकम हड़पने के हाई प्रोफाइल मामले का खुलासा किया है. इसमें विश्वकर्मा थाना पुलिस ने सीए फाइनल ईयर कर रहे रोहित बोहरा नाम के युवक और प्रियंका नाम की युवती को गिरफ्तार किया है. प्रियंका के साथ मिलकर मास्टर माइंड राहुल ने कारोबारी दीपक माहेश्वरी को उनकी निजी जानकारी वायरल करने की धमकियां देकर ब्लैकमेल किया और कारोबारी से 2 किश्तों में करीब 26 लाख 25 हजार रुपये वसूल लिए. लेकिन आरोपियों की धमकी से घबराकर कारोबारी दीपक माहेश्वरी ने पुलिस को सूचना नहीं दी.

डीसीपी वन्दिता राणा के मुताबिक हाल ही में तीसरी बार मुख्य आरोपी राहुल बोहरा ने 26 दिसंबर को कारोबारी को बंद लिफाफे में धमकियां देकर 23 लाख रुपये की डिमांड की. यह रकम 5 जनवरी को रात 1 बजे विद्याधर नगर इलाके में एक शोरूम के सामने पेड़ के नीचे रखने को कहा. तब परेशान होकर कारोबारी माहेश्वरी ने विश्वकर्मा थाना प्रभारी रमेश सैनी से मिलकर आपबीती बताई.

आपके शहर से (जयपुर)

ब्लैकमेलर को पकड़ने के लिए किया डिकाय ऑपरेशन
पुलिस ने पीड़ित की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए एक डिकाय ऑपरेशन किया. इसके तहत 5 जनवरी की रात 1 बजे कारोबारी एक बैग में नोटों की बजाय कागज की गड्डियां भरकर विद्याधर नगर इलाके में उसी जगह पहुंचा जहां पर आरोपी राहुल ने उसे रकम देने के लिए कहा था. रात करीब 1 बजे मास्टर माइंड राहुल बोहरा अपनी कार लेकर मौके पर पहुंचा. ज्योंही राहुल बैग उठाकर वहां से जाने लगा तभी विश्वकर्मा थाना पुलिस ने राहुल को धरदबोचा. उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने उसकी सहयोगी प्रियंका को भी पकड़ा. इसमें स्पेशल टीम के हेड कांस्टेबल करण सिंह शेखावत ने अहम रोल निभाया.

कारोबारी के ऑफिस में जॉब करती है प्रियंका और मास्टर माइंड की बहन
विश्वकर्मा थानाप्रभारी रमेश सैनी के मुताबिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी राहुल बोहरा की बहन पीड़ित कारोबारी के ऑफिस में जॉब करती है. आरोपी प्रियंका भी राहुल की बहन के साथ ही कारोबारी की फैक्ट्री में काम करती है. दोनों आपस में अच्छी दोस्त हैं. इसी वजह से राहुल का फैक्ट्री में आना-जाना था. राहुल को कारोबारी दीपक माहेश्वरी के पैसे वाला होने की जानकारी हासिल हुई. इससे राहुल के मन में लालच आ गया. उसने प्रियंका के साथ मिलकर कारोबारी को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई.

ऑटोरिक्शा चालक के मार्फत फैक्ट्री में भेजते थे धमकी भरी चिट्ठी
थानाप्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि ने प्रियंका के मार्फत कारोबारी दीपक माहेश्वरी की निजी जानकारियां इकट्ठा की. उसके बाद फिल्मी स्टाइल में 1 नवंबर 2021 को एक बंद लिफाफे में धमकी भरा पत्र एक ऑटो चालक के जरिए रात 1 बजे कारोबारी की फैक्ट्री में भेजा. ऑटो चालक धमकी भरा पत्र गार्ड को देकर चल गया. इस लिफाफे में कारोबारी को निजी जानकारियां वायरल करने की धमकी देकर 11 लाख रुपये वसूले. उसके बाद 15 नवंबर 2021 को दोबारा बंद लिफाफा भेजकर 15 लाख 25 हजार रुपये वसूल कर लिए.

Tags: Blackmailing, Crime News, Jaipur news, Rajasthan news

#Bunty #aur #Babli #बहन #क #दसत #क #जरए #सटडट #न #करबर #स #वसल #लख #लफफ #म #थ #रज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »