राजस्थान: भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक को उतारा मौत के घाट, 4 आरोपी गिरफ्तार

हाइलाइट्स

बूंदी के देईखेड़ा इलाके में हुई थी वारदात
चार युवकों ने एक युवक को घेरकर मारा था
हत्या की वारदात के बाद देईखेड़ा में मच गया था वबाल

बूंदी. बूंदी के देईखेड़ा थाना इलाके में बीते माह सरे राह की गई युवक हरिओम मीणा की हत्या के मामले (Bundi Murder Case) का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हरिओम की हत्या रंजिशवश एक अन्य युवक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर की थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या के मुख्य आरोपी के भाई ने कुछ समय पहले सुसाइड कर लिया था. मुख्य आरोपी इसके लिए हरिओम मीणा को दोषी मान रहा था. लिहाजा भाई की मौत का बदला के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हरिओम को सरे राह चाकुओं से गोद डाला. पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

थानाप्रभारी सुरजीतसिंह ने बताया की कोटा खुर्द निवासी आरोपी राकेश मीणा ने 30 दिसंबर को डेयरी वाहन चालक हरिओम मीणा की हत्या अपने तीन साथियों गोलू, जुगलकिशोर और नवल मीणा के साथ मिलकर की थी. जांच में सामने आया है राकेश ने हत्या की इस वारदात को अंजाम अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए दिया था. कुछ माह पूर्व राकेश के भाई ने फांसी के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

दिनदहाड़े हत्या कर फरार हो गए थे आरोपी
उसके बाद बीते 30 दिसंबर को राकेश दो बाइकों पर अपने साथियों के साथ सवार होकर आया. उस समय हरिओम मीणा लबान रेलवे स्टेशन के पास माखिदा रोड़ पर शराब के ठेके के सामने बैठा था. आरोपियों ने आते ही हरिओम मीणा पर लाठियों और चाकुओं से ताबड़तोड हमला कर दिया था. हमले में गंभीर चोटें लगने से हरिओम मीणा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. उसके बाद हरिओम के परिजनों सहित गांव के लोगों ने आरोपियों की गिरप्तारी की मांग को लेकर कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर शव के साथ धरना भी दिया था.

वारदात में काम ली गई दूसरी बाइक भी बरामद की
बाद में पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल पर खड़ी मिली आरोपियों की खराब बाइक और घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेजों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने राकेश मीणा, गोलू मीणा, जुगलकिशोर मीणा और नवल मीणा चारों आरोपियो की पहचान कर उन्हें शुक्रवार को गिरप्तार कर लिया है. आरोपियों से वारदात में काम ली गई दूसरी बाइक भी बरामद कर ली गई है. अब आरोपियों से चाकू और लाठियों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Tags: Bundi, Crime News, Murder case, Rajasthan news

#रजसथन #भई #क #हतय #क #बदल #लन #क #लए #यवक #क #उतर #मत #क #घट #आरप #गरफतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »