हाइलाइट्स
नागौर जिले के भावंडा थाने का है मामला
पीड़ित का आरोप बर्बरता के साथ पीटा गया
एएसपी ने दिए पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराने के आदेश
नागौर. राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) एक बार फिर से सवालों के घेरे में है. इस बार मामला नागौर जिले से जुड़ा हुआ है. नागौर जिले के भावंडा थानाप्रभारी और पुलिसकर्मियों पर हिरासत में एक युवक से संगीन मारपीट (Brutally Beaten Up) के आरोप लगे हैं. मारपीट के कारण युवक की हालत बिगड़ गई. उसके पैरों में फफोले पड़ गए. हालत बिगड़ने पर पीड़ित युवक को जिला मुख्यालय के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. पीड़ित युवक के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी से गुहार लगाई है कि उनके बेटे के साथ बर्बरता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अब पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराने के आदेश दिए हैं. पीड़ित युवक का नाम महिपाल जाट है. वह माणकपुर का रहने वाला है. पीड़ित युवक और उसके परिजनों ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम 4 जनवरी को शुरू हुआ था. भावंडा थाना पुलिस 4 जनवरी को महिपाल की दूध की दुकान पर पहुंची और उसे उठाकर थाने ले गई.
गुप्तांग में करंट लगाने का आरोप
पीड़ित महिपाल का आरोप है कि थानाप्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने थाने के कैमरे बंद करवाये और उससे बर्बर मारपीट की. लाठियों, डंडों और बेल्ट से पीटने के बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो गुप्तांग में करंट लगा दिया. इस पूरी घटना से युवक के शरीर पर फफोले पड़ गए. 4 जनवरी को बर्बरता करने के बाद पुलिस ने युवक महिपाल जाट के खिलाफ अवैध शराब का मुकदमा बनाकर जेल भिजवा दिया.
आपके शहर से (नागौर)
7 जनवरी को परिजनों ने पीड़ित की जमानत करवाई
इसके बाद 7 जनवरी को पीड़ित की परिजनों ने उसकी जमानत कराई. तब जाकर पीड़ित और परिजन एसपी राममूर्ति जोशी के पास पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. उसके बाद एसपी ने पीड़ित और परिजनों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास भेजा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा ने पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराने के आदेश दिए हैं. परिजनों की मांग है कि जिन पुलिसकर्मियों की इसमें भूमिका है उन पर तत्काल कार्रवाई की जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Nagaur News, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : January 08, 2023, 17:47 IST
#रजसथन #पलस #हरसत #म #यवक #स #मरपट #शरर #पर #उभर #फफल #आरप #परइवट #परट #म #लगय #करट