पटना/कटिहार. बिहार के कटिहार गैंगवार (Katihar Gangwar) की जांच का जिम्मा अब सीआईडी (CID) को मिला है. दरअसल कटिहार जिले में 2 दिसंबर को जमीन पर कब्जे को लेकर गोलीबारी में हुई मौतों और छह दिसंबर को लापता चल रहे तीन लोगों के शव मिलने की जांच अब सीआईडी करेगी. बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने शुक्रवार को इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया है.
बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक हफ्ते के भीतर सीआईडी को दो बड़े मामलों की जांच का आदेश दिया है. अभी कुछ दिन पहले छपरा जहरीली कांड की जांच का निर्देश अपराध अनुसंधान विभाग यानी सीआईडी को सौंपा गया था. अब एक बार फिर से कटिहार में दो दिसंबर को गोलीबारी में हुई मौतों और छह दिसंबर को लापता तीन व्यक्तियों के शव मिलने की जांच अब अपराध अनुसंधान विभाग करेगा. डीजीपी आरएस भट्टी ने सीआइडी को दोनों कांडों की गंभीरता को देखते हुए इसका भार ग्रहण करने का निर्देश जारी कर दिया है.
इसके बाद पुलिस मुख्यालय के स्तर से आदेश भी जारी कर दिया गया है. इन कांडों की जांच के लिए सीआइडी के डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. विशेष टीम को अनुसंधान के लिए कटिहार भेजा गया है. इसके अलावा वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य जमा करने के मकसद से विधि विज्ञान प्रयोगशाला यानी एफएसएल के विशेषज्ञों की टीम भी कटिहार के लिए रवाना हो गई है.
आपके शहर से (पटना)
Bihar: करोड़ों की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर, स्प्रीट और खाली बोतल जमींदोज
बता दें, कटिहार में इन दोनों अपराधिक घटनाओं को लेकर राजनीतिक तौर पर काफी बवाल मचा था।बरारी सेमापुर एवं मनिहारी में हुई थी गोलीबारीकटिहार जिला अंतर्गत बरारी सेमापुर और मनिहारी थाना क्षेत्र के दियारा में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई थी, दियारा पर कब्जे को लेकर चार लोगों की मौत की बात सामने आई थी. इसके चार दिन बाद छह दिसंबर को लापता तीन व्यक्तियों का शव कमालपुर निचकी दियारा से बरामद हुआ था.
इस संबंध में बरारी थाना में कांड संख्या 397/22 दर्ज कराया गया था. इसके अलावा बरारी थाने में आठ दिसंबर को कांड संख्या 403/22 भी दर्ज कराया गया था. अभी तक इन कांडों की जांच कटिहार जिला पुलिस कर रही थी. हालांकि इस मामले में कुख्यात मोहन ठाकुर से जुड़े अपराधियों को एसटीएफ ने ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात से चार को गिरफ्तार किया है. इन सभी को कटिहार लाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Bihar police, Crime News
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 08:44 IST
#बहर #पलस #मखयलय #क #बड #फसल #अब #सआइड #करग #कटहर #गलबरहतयकड #क #जच