जोधपुर में भीषण सड़क हादसा: बस और ट्रक में जबर्दस्त भिड़ंत, 5 लोगों की मौत 32 घायल, कोहराम मचा

हाइलाइट्स

जोधपुर से ओसियां जा रही थी बस
जोधपुर-मथानिया मार्ग पर हुआ हादसा
मृतकों और घायलों के लिए राहत पैकेज का ऐलान

रंजन दवे.

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा (Horrific Road Accident) हो गया. यहां जोधपुर से ओसियां जा रही सवारियों से भरी एक बस की सामने से आ रहे ट्रक से आमने-सामने की जबर्दस्त टक्कर हो गई. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों वाहनों के केबिन के भीतर बैठे लोग उनमें फंसकर रह गए. हादसे में ढाई दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसे के बाद वहां अफरातफरी मच गई. घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएम अशोक गहलोत भी अपने कार्यक्रम में बदलाव कर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे और घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. मृतकों और घायलों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की गई है.

पुलिस के अनुसार हादसे की शिकार हुई बस जोधपुर से ओसियां (चाडी) जा रही थी. इस दौरान उसकी जोधपुर-मथानिया मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला. लोगों की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल निजी वाहनों से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद दोनों वाहनों के केबिन में बैठे लोग बुरी तरह से उनमें से फंस गए थे. उन्हें बड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला.

आपके शहर से (जोधपुर)

सीएम गहलोत पहुंच एमडीएम अस्पताल
घटना की जानकारी मिलने पर जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और डीसीपी पूर्व अमृता दुहन भी घटनास्थल पहुंचे. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी घटना पर दुख जाहिर किया है. ओसिया विधायक दिव्या मदेरणा, पूर्व संसदीय सचिव एवं ओसिया विधायक भैराराम सियोल भी मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे और घायलों की सुध ली. इस बीच जोधपुर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत भी अपने दूसरे कार्यक्रम निरस्त कर अस्पताल पहुंचे और घायलों के हालचाल पूछे. उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि हताहतों को तत्काल समुचित इलाज दिया जाए.

42 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की
उसके बाद हाथोंहाथ मृतकों और घायलों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की गई. इसके तहत मृतकों के आश्रितों और घायलों के लिए 42 लाख रुपये की सहायता राशि मंजूर की गई. इनमें दुर्घटना में मारे गए पांच मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपये और 32 घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए गए. वहीं चिरंजीवी बीमा योजना के तहत मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि और दी जाएगी.

Tags: Big accident, Crime News, Jodhpur News, Rajasthan news

#जधपर #म #भषण #सडक #हदस #बस #और #टरक #म #जबरदसत #भडत #लग #क #मत #घयल #कहरम #मच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »