हाइलाइट्स
हत्या की ये घटना बिहार के गया शहर में हुई थी
चार महीने बाद इस मर्डर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है
पुलिस ने इस केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है
गया. बिहार में चार महीने पहले हुई हत्या की एक घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि शूटर्स फैजाल नाम के युवक को पहले पैर में गोली मारते हैं और इसके बाद वो जान बचाने के लिए भाग रहा है लेकिन बदमाशों ने उसे कई गोलियां मार दी, जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. गया में हुए इस मर्डर का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद मोहल्ला निवासी मोहम्मद परवेज के 24 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैजाल की कुछ महीने पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
आपके शहर से (गया)
घटना 18 अगस्त 2022 की है. घटना मौर्या घाट इलाके में हुई थी. इस घटना के बाद अब जाकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, हालांकि घटना के 4 महीने बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. अब मृतक के पिता ने वरीय अधिकारियों से अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, हालांकि अभी तक मात्र तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है जबकि इसमें 14 लोगों का नाम दर्ज कराया गया था. सीसीटीवी में दिख रहा है कि बदमाशों ने पहले फैजल को पैर में गोली मारी जिसके बाद फैजल धीरे-धीरे भागते हुए एक मकान में छिपने की कोशिश की लेकिन बदमाश पीछे-पीछे यहां भी पहुंच गए और गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतक के पिता मो. परवेज ने बताया कि घटना 18 अगस्त की शाम की है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई बार थाने का चक्कर भी लगाया लेकिन अब सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके बाद आईजी क्षत्रनील सिंह से मिले. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि एक अपराधी की गिरफ्तारी की गई थी लेकिन अन्य सभी अपराधी पुलिस के पकड़ से बाहर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, CCTV, Gaya news, Viral video
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 19:20 IST
#VIDEO #महन #बद #भ #शटरस #क #नह #पकड #सक #पलस #अब #समन #आय #मरडर #क #लइव #वडय