Mumbai News: IRS अधिकारी समीर वानखेड़े के घर 4.50 लाख की चोरी, घटना के बाद नौकरानी गायब

हाइलाइट्स

वानखेड़े ने ही किया था शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार
आर्यन को क्लीन चिट मिलने के बाद समीर का हुआ ट्रांसफर
मराठी की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हैं समीर की पत्नी क्रांति

मुंबई. IRS अधिकारी समीर वानखड़े और उनकी एक्ट्रेस पत्नी क्रांति रेडकर के घर में 4.50 लाख रुपये की चोरी हो गई है. परिवार ने इसकी शिकायत गोरेगांव पुलिस से की है. बताया जाता है कि समीर और उनकी पत्नी ने नौकरानी पर चोरी का शक जताया है. क्योंकि, चोरी के बाद से ही वह गायब है. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, चोरी में ज्वैलरी भी शामिल है.

गौरतलब है कि, समीर वानखेड़े का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया था जब नार्कोटिक्स विभाग में थे और उन्होंने एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को हिरासत में लिया था. हालांकि, कोर्ट में चार्जशीट करते वक्त आर्यन को क्लीन चिट मिल गई थी. इसे लेकर समीर सीनियर अफसरों के निशाने पर आ गए थे. उनका ट्रांसफर चेन्नई कर दिया गया था. भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी समीर वानखेड़े को चेन्नई में डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस में डीजी टैक्सपेयर सर्विस के रूप में तैनात किया गया है. अभी तक वह मुंबई में एनालिटिक्स एंड रिस्क मैनेजमेंट महानिदेशक कार्यालय में अडिशनल कमिश्नर थे.

समीर पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
बता दें, समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने पिछले साल 3 अक्टूबर को मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था. यहां से भारी मात्रा में ड्रग्स मिली थी. इस मामले में आर्यन खान समेत 22 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. लेकिन, विवाद तब और गहरा गया था, जब महाराष्ट्र सरकार के तत्कालीन मंत्री नवाब मलिक ने समीर पर खड़े कर दिए. बॉम्बे हाईकोर्ट ने 28 अक्टूबर को आर्यन को जमानत देते हुए कहा था कि एनसीबी सिर्फ वॉट्सऐप मैसेज पर भरोसा करके केस बना रही है, जो ऐसे गंभीर मामले में ठीक नहीं है. बाद में समीर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे, जिसके बाद एनसीबी ने जांच के लिए एसआईटी गठित की. पिछले साल 6 नवंबर को एनसीबी ने वानखेड़े को इस मामले की जांच से हटा दिया था.

समीर ने अधिकारी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
इस बीच समीर वानखेड़े एक बार और उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने एनसीबी उपमहानिदेशक (DDG) ज्ञानेश्वर सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. वानखेड़े ने इस संबंध में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में दलित उत्पीड़न रोकथाम कानून के तहत शिकायत भी दर्ज कराई. समीर ने उस वक्त आरोप लगाया था कि एनसीबी के अधिकारियों ने उनके और उनके परिवार वालों के बैंक डिटेल सबको दिए हैं. यह उनकी निजता के उल्लंघन का मामला है. इस मामले को लेकर आयोग ने कहा है कि वह ज्ञानेश्वर सिंह के खिलाफ लगे उत्पीड़न और अत्याचार के आरोपों की जांच करेगा.

Tags: Crime story, Maharashtra News

#Mumbai #News #IRS #अधकर #समर #वनखड #क #घर #लख #क #चर #घटन #क #बद #नकरन #गयब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »