हाइलाइट्स
दिल्ली के वजीराबाद में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
शराब पीने के बहाने बुलाया, फिर उतारा मौत के घाट
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में 2 जनवरी को युवक की हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई थी. अब पुलिस ने मर्डर के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस की मानें को हत्या की पूरी साजिश मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बनाई थी. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुनीषद्दीन के तौर पर हुई है. वारदात के दिन शराब पीने के बहाने से आरोपी ने मृतक राशिद को रामघाट के एक सुनसान इलाके में बुलाया था.
जानकारी के मुताबिक, शराब पीने के दौरान दोनों में विवाद हुआ. फिर मुनीषद्दी ने राशिद के पेट पर पहले चाकू से वार किया. फिर गला रेतकर बेरहमी से उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने लाश में आग लगाई और मौके से फरार हो गया.
मृतक की पत्नी ने किया हैरान करने वाला खुलासा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक राशिद की पत्नी ने पूछताछ में बताया है कि उसका पति शराब के नशे में अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. परेशान होकर यह बात उसने मुनीषद्दीन को बताई थी. फिर दोनों ने साथ मिलकर राशिद की हत्या की प्लानिंग की. पुलिस का कहना है कि दो जनवरी को वजीराबाद के रामघाट इलाके में एक युवक का शव जली हुई हालत में मिला था. शव के नजदीक खून के धब्बे मिले थे.
ये भी पढ़ें: पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच में पुलिस ने मृतक की पहचान राशिद के तौर पर की थी. इसके बाद पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो आरोपी मुनीषद्दीन की पहचान हुई. हालांकि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को फिर रोहिणी इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Husband Wife Dispute, Wife murder
FIRST PUBLISHED : January 07, 2023, 23:54 IST
#शदशद #गरलफरड #क #यद #आय #पयर #परम #न #रच #खफनक #सजश #पत #क #बलय #मलन #और #फर.