Paush Purnima 2023: पौष पूर्णिमा पर शुभ योग में करें मां लक्ष्मी के उपाय, होगी धन की प्राप्ति

Paush Purnima 2023: ज्योतिष शास्त्र में तिथि, नक्षत्र, ग्रह आदि सभी का विशेष महत्व होता है. तिथि और नक्षत्र मिलकर कई शुभ और अशुभ योग बनाते हैं. (पौष पूर्णिमा 2023) पंचांग में कुल 16 तिथियों का उल्लेख किया गया है. इनमें से दोनों पक्षों (शुक्ल और कृष्ण) में प्रतिपदा से चतुर्दशी तक की तिथि एक ही रहती है. शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि को पूर्णिमा कहते हैं. इस तिथि के स्वामी चंद्रदेव हैं. इस बार साल 2023 की पहली पूर्णिमा तिथि 6 जनवरी दिन शुक्रवार को है. यह पौष मास की पूर्णिमा है. आगे जानिए इस तिथि पर कौन से शुभ योग बन रहे हैं और इस दिन कौन से उपाय करने चाहिए.

पौष पूर्णिमा पर बन रहें शुभ

पंचांग के अनुसार पौष मास की पूर्णिमा तिथि 5 जनवरी की रात 02:14 से 06 जनवरी की रात 04:37 तक रहेगी. चूंकि पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय और चंद्रोदय दोनों जनवरी को होगा. 6 पूर्णिमा तिथि इसी दिन मानी जाएगी. इस दिन पद्म, ब्रह्मा और इंद्र नामक शुभ योग पूरे दिन रहेगा. इन शुभ योगों के कारण इस तिथि का महत्व और भी बढ़ गया है. शुक्रवार को पूर्णिमा होने के कारण यह दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए बेहद शुभ रहेगा. आगे जानिए इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कौन से उपाय करने चाहिए.

उपाय 1

शुक्रवार और पूर्णिमा के शुभ योग में मां लक्ष्मी की पूजा करें. लाल वस्त्र, चूड़ी आदि चढ़ाएं और शुद्ध घी का दीपक जलाएं. हो सके तो इस दिन व्रत रखें और शाम को चंद्रमा निकलने के बाद मां लक्ष्मी को सबसे पहले खीर का भोग लगाएं. फिर व्रत खोलें.

उपाय 2

6 जनवरी को शुभ योग में मां लक्ष्मी की मूर्ति को एक चौड़े बर्तन में रखकर गाय के दूध से अभिषेक करें. इस उपाय से धन लाभ के योग बनते हैं. हो सके तो इस उपाय को प्रात:काल करें और उसके बाद अभिषेक में प्रयुक्त दूध को पीपल के पेड़ पर चढ़ा दें. आपकी परेशानियां कुछ ही समय में दूर हो सकती हैं.

उपाय 3

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई मंत्रों की रचना की गई है. इन मंत्रों का जाप स्फटिक की माला से करना चाहिए, लेकिन उससे पहले मां लक्ष्मी की पूजा करें। ये हैं मां लक्ष्मी के कुछ मंत्र-

– ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्रीं सिद्ध लक्ष्म्यै नमः:

– ॐ धनाय नम:

– ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलाये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नमः

उपाय 4

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह के शुभ होने पर ही जीवन में सुख-संपदा की प्राप्ति होती है. शुक्रवार और पूर्णिमा के शुभ योग में शुक्र से संबंधित चीजें जैसे चावल, दूध, सफेद वस्त्र आदि का दान करना चाहिए. जरूरतमंदों को ये चीजें दान करने से शुक्र ग्रह से संबंधित शुभ फल मिलते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है.

#Paush #Purnima #पष #परणम #पर #शभ #यग #म #कर #म #लकषम #क #उपय #हग #धन #क #परपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »