सलाखों के पीछे पहुंचा दुनिया का खतरनाक मानव तस्कर, हिरासत से भी हुआ था फरार, रूह कंपा देगी पूरी क्राइम स्टोरी

हाइलाइट्स

दुनिया का एक खतरनाक मानव तस्कर पहुंचा सलाखों के पीछे
किडेन जकारियास हब्ट्मरियाम को इंटरपोल ने किया गिरफ्तार
अपने ही देश में भगोड़ा घोषित हुआ था किडेन

दुनिया का एक खतरनाक मानव तस्कर अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है. इंटरपोल को किडेन जकारियास हब्ट्मरियाम को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जकारियास अफ्रीकी देश इरीट्रीया का रहने वाला है. यह बदमाश अपने ही देश में भगोड़ा घोषित किया गया है. इसे इंटरपोल ने सूडान ने गिरफ्तार किया है. इस खास ऑपरेशन को इंटरपोल ने यूएई के अधिकारियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिरफ्तार किए गए मानव तस्कर का नाम किडेन जकारियास हब्ट्मरियाम है. पुलिस ने इसे ट्रैफिकिंग नेटवर्क का सरगना माना है. किडेन लीबिया में एक कैंप चल रहा था. बताया जाता है कि इस कैंप में अफ्रीका के देशों के प्रवासियों को कथित तौर पर किडनैप कर रखा जाता था. आरोप है कि इन कैंप में प्रवासियों के साथ ज्यादती से लेकर जबरन वसूली की जाती थी.

इंटरपोल ने किया किडेन को अरेस्ट
संयुक्त अरब के गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इंटरपोल ने नीदरलैंड और इथोपिया की तरफ से किडेन जकारियास हब्ट्मरियाम के खिलाफ नेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. फिर एक फुल प्रूफ प्यान बनाया गया और रणनीति के तहत यूएई और सूडान की पुलिस टीम ने 1 जनवरी को उसे गिरफ्तार कर लिया.

अधिकारी का कहना है कि इंटरपोल की नजर किडेन पर 2019 से थी. हमने यूरोप के एक महत्वपूर्ण रास्ते को बंद कर दिया. इस रास्ते के जरिए गलत तरीके से इरीट्रीया, इथोपिया, सोमालिया और सूडान से हजारों प्रवासियों को लीबिया और यूरोप में तस्करी की जाती थी.

ये भी पढ़ें: मंदी पर लगी मुहर! IMF चीफ ने कहा- चीन, अमेरिका और यूरोप की इकोनॉमी 2023 में दुनिया के लिए खड़ी करेगी बड़ी परेशानी

हिरासत से फरार गया था तस्कर

यूएई पुलिस और इंटरपोल ने कुख्यात तस्कर किडेन जकारियास हब्ट्मरियाम को पकड़ने के लिए प्लान तैयार करने शुरु किया था. उसे गिरफ्तार करने के लिए उसके भाई के फाइनेंनशियल ट्रांसजेक्शन पर रखी गई. हालांकि, 2020 में किडने को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वो हिरासत से फरार हो गया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो किडेन मानव तस्कर तवेल्डे गोइटोम के साथ मिलकर भी काम कर चुका है. उस पर महिलाओं के साथ ज्यादती करने का आरोप है.

Tags: Crime News, Human trafficking, World news

#सलख #क #पछ #पहच #दनय #क #खतरनक #मनव #तसकर #हरसत #स #भ #हआ #थ #फरर #रह #कप #दग #पर #करइम #सटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »