मुंबई. अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की मुख्य आरोपी और पूर्व मीडिया अधिकारी इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई की विशेष अदालत में शुक्रवार को चौंकाने वाला दावा किया. उन्होंने कहा कि दो वकीलों ने इस हफ्ते शीना बोरा जैसी महिला को गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखा था. उसने कोर्ट से एयरपोर्ट हवाई के सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की अपील की.
51 साल की मुखर्जी ने एक याचिका दायर करके अदालत से एयरपोर्ट का फुटेज हासिल करने का अनुरोध किया है. याचिका के साथ उन वकीलों का हलफनामा संलग्न है, जिन्होंने दावा किया था कि उन्होंने 5 जनवरी की सुबह शीना बोरा जैसी महिला को एयरपोर्ट पर देखा था. मुखर्जी फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है.
अदालत ने सीबीआई को दिया जवाब दाखिल करने का निर्देश
अदालत ने सीबीआई को मुखर्जी की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. सीबीआई के मुताबिक, अप्रैल 2012 में मुखर्जी, उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने चलती कार में कथित रूप से 24 साल की शीना बोरा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उसका शव पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में कथित तौर पर जला दिया गया था. शीना रिश्ते से मुखर्जी की बेटी थी. राय को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद 2015 में कथित हत्या का मामला सामने आया था.
कोर्ट ने दे दी थी इंद्राणी को जमानत
कथित तौर पर साजिश का हिस्सा होने के मामले में इंद्राणी मुखर्जी के पति एवं पूर्व मीडिया बैरन पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया था. फरवरी 2020 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को जमानत दे दी थी, जबकि इंद्राणी मुखर्जी को शीर्ष अदालत से पिछले साल मई में राहत मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI, CBI Court, National News
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 23:16 IST
#शन #बर #हतयकड #गवहट #एयरपरट #पर #दख #बट #जस #महल #हतय #क #आरप #इदरण #क #दव