(सैयद कयाम रजा)
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में महिला अपराध को लेकर ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां एक और महिला से बलात्कार (Rape) का मामला सामने आया है. गंभीर बात यह है कि यह महिला लकवाग्रस्त विधवा महिला थी, जिसको घर में अकेला और बेसहारा पाकर उसी के पड़ोसी ने रेप कर डाला. दिल दहला देने वाली इस घटना ने पूरे इलाके में चिंता पैदा कर दी है.
कहां का है पूरा मामला
पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एक गांव की रहने वाली 55 वर्षीय विधवा लकवाग्रस्त महिला अपने घर में अकेली थीं. उसके दो बेटे घर से बाहर काम करने गए हुए थे, तभी मौका पाकर पड़ोस का ही रहने वाला सुनील कुमार उसके घर पर आ धमका और बेसहारा महिला के साथ रेप किया. मौके पर ही इस महिला का एक बेटा घर पहुंच जाता है और सुनील कुमार को पकड़ने की कोशिश करता है मगर वह भाग जाता है. पीड़ित महिला के बेटा 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाता है और पुलिस जांच करती है.
बेटे ने दी तहरीर
पीड़ित महिला के बेटे ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी विधवा मां लकवाग्रस्त है और उसे अकेला पाकर पड़ोस के ही रहने वाले लड़के ने उसके साथ बलात्कार किया है. तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
क्या कहना है थानाध्यक्ष का
बरखेड़ा थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सुनील कुमार नाम के आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पीड़ित महिला लकवाग्रस्त है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in up, Pilibhit news, Uttar Pradesh Crime, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 13:57 IST
#Crime #घर #म #अकल #थ #लकवगरसत #वधव #महल #पडस #लडक #न #कय #जबरन #रप #तभ #आ #गय #बट #और..