Kanjhawala Case Updates: ‘अंजलि को इंसाफ दो’ के नारों के बीच पीड़िता का हुआ अंतिम संस्कार

अधिक पढ़ें

बता दें कि साल के पहले ही दिन यानी 1 जनवरी की रात एक कार ने अंजलि सिंह नामक इस युवती को टक्कर मार दी थी और उसे 12 किलोमीटर तक घसीटती हुई ले गई थी. उसका शव कंझावला में मिला था. कार में कथित तौर पर सवार पांच लोगों पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

मध्य दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में एक मेडिकल बोर्ड ने सोमवार को युवती के शव का पोस्टमॉर्टम किया था, जिसके बाद आज दिन में शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. इसके बाद परिवार के सदस्य शव को अपने घर ले गए, जिसके बाद उसे श्मशान ले जाया गया.

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार सिर, रीढ़ और निचले अंगों में चोट के चलते आघात पहुंचने और रक्तस्राव के कारण सिंह की मौत हुई. रिपोर्ट में ‘यौन उत्पीड़न के कारण चोट पहुंचने’ का कोई संकेत नहीं मिला है. इस बीच किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए युवती के घर और श्मशान के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात थे.

तो चलिए जानते हैं दिल्ली के सुल्तानपुर कांड में और क्या हैं नए अपडेट्स.

#Kanjhawala #Case #Updates #अजल #क #इसफ #द #क #नर #क #बच #पडत #क #हआ #अतम #ससकर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »