Kanjhawala Case IPS Shalini Singh: आईपीएस शा‍ल‍िनी स‍िंह को क्‍यों सौंपी गई कंझावला केस की कमान, जानें कौन हैं यह और किन बिंदुओं पर करेंगी जांच?

हाइलाइट्स

द‍िल्‍ली पुल‍िस की टीम अब तक करीब 23 से ज्‍यादा CCTV फुटेज को कब्‍जे में ले चुकी है
द‍िल्‍ली पुल‍िस की आर्थ‍िक अपराध शाखा में बतौर स्‍पेशल कम‍िश्‍नर कार्यरत हैं शाल‍िनी स‍िंह
18 साल पहले लेफ्टिनेंट जनरल और उनकी पत्नी की डबल मर्डर की गुत्‍थी सुलझाने से चर्चा में आईं थींं

नई द‍िल्‍ली. बाहरी द‍िल्‍ली के मंगोलपुरी की रहने वाली 20 वर्षीय युवती की स्‍कूटी के कार से टक्‍कर के बाद उसको करीब 12 क‍िलोमीटर तक घसीटकर मारे जाने की जघन्‍य वारदात से लोग काफी गुस्‍से में हैं. वारदात की गुत्‍थी सुलझाने में लगी द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) की टीम अब तक करीब 23 से ज्‍यादा सीसीटीवी फुटेज को कब्‍जे में ले चुकी है. माना जा रहा है कि अब से कुछ देर में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आएगी और इस बात से पर्दा उठ जाएगा कि क्या मृतका के साथ रेप भी हुआ है?

बहरहाल, कंझावला कांड में द‍िल्‍ली पुल‍िस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं लेक‍िन अभी गुत्‍थी सुलझने की बजाय उलझती द‍िख रही है. लेक‍िन इस पूरे मामले की जांच का ज‍िम्‍मा केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home ministry) की ओर से एजीएमयूटी कैडर की 1996 बैच की सी‍न‍ियर आईपीएस अध‍िकारी शाल‍िनी स‍िंह (IPS Shalini Singh) को सौंपा गया है. शाल‍िनी स‍िंह काफी तेजतर्रार मह‍िला आईपीएस (IPS) अफसरों में शुमार हैं. वह इंटेल‍िजेंस ब्‍यूरो (IB) में तैनात रही हैं और अंडमान-निकोबार और पुडुचेरी में अहम पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं.

Kanjhawala Case: कंझावला कांड की मृतका के घर के आसपास का इलाका छावनी में तबदील, पर‍िजनों से म‍िल सकते हैं स‍िसोद‍िया!

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

बताया जाता है क‍ि गृह मंत्री अम‍ित शाह ने खुद आईपीएस शाल‍िनी स‍िंह को इस मामले में फोन करके जांच करने के आदेश भी द‍िए हैं और जल्‍द से जल्‍द र‍िपोर्ट भी पेश करने को कहा है. इस बाबत कल यानी सोमवार को गृह मंत्रालय की ओर से द‍िल्‍ली पुल‍िस कम‍िश्‍नर संजय अरोरा को संबोध‍ित करते हुए शाल‍िनी स‍िंह की अध्‍यक्षता में गठ‍ित जांच कमेटी के आदेश भी जारी क‍िए गए थे. वर्तमान में शा‍ल‍िनी स‍िंह द‍िल्‍ली पुल‍िस की आर्थ‍िक अपराध शाखा में बतौर स्‍पेशल कम‍िश्‍नर कार्यरत हैं. द‍िल्‍ली पुल‍िस सूत्रों की माने तो जांच कमेटी की रिपोर्ट म‍िलने के बाद इसको गृह मंत्रालय को सौंपा जाएगा.

आईपीसी शालिनी सिंह उस समय सबसे ज्यादा चर्चा में आईं थीं, जब उन्होंने 18 साल पहले साल 2004 में लेफ्टिनेंट जनरल हरनाम सिंह और उनकी पत्नी की डबल मर्डर की गुत्‍थी को सुलझाया था. उनकी जांच टीम ने मामले से जुड़े सभी आरोपियों को नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया था. उनके पत‍ि अन‍िल शुक्‍ला कुछ माह पहले थे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में तैनात रहे हैं. उनको मुंबई के मशहूर एंटीलिया केस की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

आइए बात करतें उन सभी पहलुओं की ज‍िन पर शाल‍िनी स‍िंह जांच करेंगी जोक‍ि सुल्‍तानपुरी-कंझावला घटना के आंतर‍िक जांच के ब‍िंदु होंगे-

1. PCR को उस रात क‍ितनी कॉल हुई. PCR कॉल और उसमें मौजूद पुलिसकर्मियों का रिस्पॉन्स टाइम कितना था?

2. कुल 12-13 किलोमीटर तक लड़की को कार से घसीटा गया तो क्यों किसी दिल्ली पुलिस के जवान की नजर उस हादसे पर नहीं पड़ी?

3. जिस समय लड़की को कार से घसीटने की वारदात हुई थी, उस रूट पर कितनी PCR की गाडियां मौजूद थीं, कितने जवान मौजूद थे, क्यों किसी पुलिस के जवान को ये सब नहीं दिखाई द‍िया?

4. इस मामले में जुड़े सभी अफसरों के बयान दर्ज क‍िए जाएंगे. कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई है? अगर हुई तो लापरवाही किसकी है? इसकी भी जांच की जाएगी.

5. देर रात जहां दुर्घटना हुई और जहां तक घसीटा गया, उस पर रूट को देखा और समझा.

सूत्रों की मानें तो इन सभी ब‍िंदुओं पर जांच करने के बाद एक ड‍िटेल र‍िपोर्ट तैयार की जाएगी, ज‍िसके बाद उसको गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा. इस र‍िपोर्ट में ज‍िन भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही पाई जाएगी उनके ख‍िलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें क‍ि जांच कमेटी की अध्‍यक्षा शालिनी सिंह ने बीती रात घटनास्थल का न‍िरीक्षण भी क‍िया है और पूरे रूट व क्षेत्र का बारीकी से मुआयना किया है. उनके साथ में आर्थ‍िक अपराध शाखा के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा भी साथ रहे थे.

Tags: Accident, Delhi LG, Delhi police, Home ministry

#Kanjhawala #Case #IPS #Shalini #Singh #आईपएस #शलन #सह #क #कय #सप #गई #कझवल #कस #क #कमन #जन #कन #ह #यह #और #कन #बदओ #पर #करग #जच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »