कंझावला कांड: पास में ही है घर, फिर भी मां संग क्यों नहीं रहती निधि? जानें अंजलि की ‘भगोड़ी’ सहेली की कुंडली

नई दिल्ली: नए साल के अवसर पर दिल्ली के सुल्तानपुरी (Delhi Sultanpuri Horror) में कंझावला (Kanjhawala Case) इलाके में कार से करीब 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद 20 साल की अंजलि सिंह (Anjali Singh Death News) की मौत को लेकर रहस्य अब भी कायम है. अंजलि की मौत अनजाने में हुई या क्या किसी साजिश के तहत उसकी हत्या की गई, इसे लेकर कई अनसुलझे सवाल हैं. हालांकि, पांच आरोपियों के अलावा अब शक की सुई अंजलि की सहेली निधि की ओर भी मुड़ती दिख रही है. परिवार का आरोप है कि निधि मामले को लेकर झूठ बोल रही है. परिवार ने सहेली के खिलाफ भी हत्या का केस चलाने की मांग की है. वहीं, अंजलि की सहेली निधि का दावा है कि आरोपी ने जानबूझकर अंजलि की हत्या की है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह निधि कौन है, कहां रहती है और उसके परिवार में कौन है?

दरअसल, कंझावला घटना के बाद निधि तो गायब नहीं हुई है, मगर उसकी मां अपने घर पर नहीं है. निधि अपनी मां से अलग रहती है. उसकी मां उसके कमरे पर अक्सर आती-जाती रहती है, मगर इधर कई सालों से वह निधि से मिलने नहीं आई. यहां जानने वाली बात है कि निधि कभी अपने मां के घर भी नहीं जाती है. वह अकेली ही रहती है. पड़ोसियों से बातचीत के बाद न्यूज18 को पता चला कि अंजलि की मौत के बाद से सहेली निधि की मां अपने पुश्तैनी घर पर भी नहीं है. निधि की मां जहां दिल्ली के सुल्तानपुरी में रहती है, वहीं निधि सुल्तानपुरी के ही दूसरे इलाके में रहती है.

Kanjhawala case: अब सुलझ जाएगी अंजलि की मौत की पहेली! कंझावला कांड के आरोपियों का हो सकता है लाई डिटेक्टर टेस्ट; यह है प्लान

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

बताया गया कि सुल्तानपुरी में ही मृतक अंजलि सिंह की सहेली निधि का पुश्तैनी मकान है, जहां उसकी मां और भाई रहते हैं. लेकिन निधि उस पुश्तैनी मकान में नहीं रहती है, बल्कि वहीं दूसरे इलाके में अकेले रहती है. निधि के दो भाई हैं और एक मां के साथ रहता है तो दूसरा दूसरी जगह. निधि अपने पुश्तैनी में घर सालों से नहीं रह रही है. उसकी नानी और मां निधि के घर आते-जाते रहते हैं, मगर वह कभी अपनी मां के घर नहीं जाती.

इस बीच बुधवार देर रात तक कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस की हाई लेवल मीटिंग हुई. मीटिंग में स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा, डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह, एसीपी और आउटर दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम और कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे, जो जांच टीम का हिस्सा हैं. मीटिंग में केस को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर बातचीत हुई. इतना ही न हीं, आरोपियों के बैक रूट की मैंपिंग भी की जा रही है.

बता दें कि हादसे के वक्त अंजलि सिंह के साथ मौजूद सहेली निधिन ने कहा कि आरोपियों को पता था कि उनकी कार और स्कूटी की टक्कर के बाद कोई उनकी कार में फंस गया है, लेकिन वे नहीं रूके. यह पूछने पर कि उसने दुर्घटना के बारे में तत्काल किसी को सूचना क्यों नहीं दी, सहेली का कहना है कि मैं डर गई थी इसलिए मैंने किसी को नहीं बताया. पुलिस के अनुसार, युवती अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाली थी। 31 दिसंबर की रात को उसकी स्कूटी कार से टकरा गई और वह कार के नीचे फंस गई. उसे करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा गया था और कंझावला में एक सड़क पर उसका शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला.

सुल्तानपुरी की रहने वाली महिला एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में ‘पार्ट-टाइम’ काम करती थी और घटना के समय नए साल की पूर्व संध्या पर काम पर गई हुई थी. कथित तौर पर कार में सवार पांच लोगों पर सोमवार को गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस पर हालांकि मामले में ‘ढुलमुल जांच’ करने का भी आरोप लगा. पांचों आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police

#कझवल #कड #पस #म #ह #ह #घर #फर #भ #म #सग #कय #नह #रहत #नध #जन #अजल #क #भगड #सहल #क #कडल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »