नई दिल्ली. बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके (Kanjhawala Case) में हुए दिल दहला देने वाले कार एक्सीडेंट में 20 वर्षीय अंजलि सिंह की मौत (Anjali Death Case) के मामले हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इस हादसे के वक्त अंजलि के साथ ही उसकी स्कूटी पर मौजूद उसकी दोस्त निधि इस घटना की चश्मदीद बताई जा रही है. हालांकि अब उसके दावों पर भी सवाल उठने लगे हैं.
दरअसल इस मामले में अब यही सवाल उठ रहा है कि निधि आखिर कितने बजे घर पहुंची थी और फिर उसने इस घटना के बारे में पुलिस या किसी अन्य व्यक्ति को सूचित क्यों नहीं किया. निधि का कहना है कि वह इस कार एक्सीडेंट से बेहद डर गई थी और इस हादसे में उसका फोन भी टूट गया था, इसलिए वह पुलिस से संपर्क नहीं कर सकी.
ये भी पढ़ें- निधि के बयान से कहानी उलझी? 3 दावे जो करते हैं उसको झूठा साबित
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
हालांकि इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज में उसके हाथ में मोबाइल फोन दिख रहा है. इस घटना से जुड़े एक नए सीसीटीवी फुटेज में निधि अपने एक दोस्त निशांत के घर पर दस्तक देती दिख रही है. ऐसे में News18 हिन्दी ने निधि के दावों की पड़ताल और पूरी घटना को समझने के लिए उसके इस दोस्त निशांत से बातचीत की. निशांत ने सिलसिलेवार ढंग से बताया कि निधि कब उसके पास आई थी और फिर क्या-क्या हुआ.
ये भी पढ़ें- क्या अंजलि ने पी रखी थी शराब? निधि के आरोपों पर क्या बोलीं पीड़िता की मां
निशांत ने News18 हिन्दी को बताया कि, ‘निधि ने कहा कि उसे एक अर्जेंट कॉल करना है, लेकिन उसका फोन चार्ज नहीं था. उसने मुझसे चार्ज लाकर देने को कहा था.’ निशांत का कहना है कि जब निधि अपने घर आई थी, तब रात के 2:30 बज रहे थे.
निशांत ने बताया कि निधि ज्यादातर वक्त अपने घर पर अकेले ही रहती थी. कभी-कभी उसकी मां और नानी आ जाती थी. ये दोनों ज्यादातर दूसरी जगह रहती हैं. निशांत के मुताबिक, घटना वाली रात निधि की मां और नानी घर पर ही थे और दरवाज़ा निधि की मां ने खोला था. निशांत का कहना है कि उसने ही रात साढ़े दस बजे के करीब निधि की मां और नानी को खाना लाकर दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Car accident, Delhi news, Delhi police
FIRST PUBLISHED : January 04, 2023, 21:24 IST
#Anjali #Death #Case #हदस #वल #रत #कतन #बज #घर #आई #थ #नध #और #फर #कय #हआ #दसत #नशत #न #बतय