हाइलाइट्स
सांसद हनुमान बेनीवाल के घर तीन दिन पहले हुई चोरी
विधायक नारायण बेनीवाल की बीते जुलाई में कार चुराई गई थी
विधायक इंदिरा बावरी की कार से भरे बाजार में हैंड बैग चुरा लिया गया
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आमजन ही नहीं बल्कि सांसद और विधायक भी बदमाशों के निशाने पर हैं. खासकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता चोरों के निशाने पर ज्यादा है. जयपुर के चांदपोल बाजार में तीन दिन पहले नागौर के मेड़ता से आरएलपी विधायक इंदिरा बावरी (MLA Indira Bawari) की गाड़ी से हैंड बैग चोरी हुआ था. वहीं उसके चंद घंटों के बाद ही चोरों ने जालपुरा स्थित MLA क्वाटर्स में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) के घर में नकबजनी की वारदात कर डाली. चोर यहां से नगदी और ज्वेलरी के साथ सांसद के जूते भी चुरा ले गए. करीब छह माह पहले चोर सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई एवं खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल (MLA Narayan Beniwal) की श्यामनगर थाना इलाके के विवेक विहार से गाड़ी चुरा ले गए थे.
चोरों ने सांसद के घर के कोने-कोने को खंगाला. चोर यहां से नगदी और ज्वेलरी के साथ ही सांसद के घर में बाथरूम में लगे नल और सेनेट्री का सामान भी चुरा ले गए. यही नहीं चोर सांसद हनुमान बेनीवाल के जूते भी ले भागे. हैरानी की बात यह है कि सांसद का यह बंगला जालूपुरा थाने से महज 30 मीटर की दूरी पर स्थित है. बताया जा रहा है कि बदमाश बंगले में दीवार फांदकर घुसे थे. चोरी की वारदात का पता चलने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने उसी रात को ट्वीट कर जयपुर पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. जयपुर में अब तक आरएलपी के तीन नेता चोरों का निशान बन चुके हैं.
आपके शहर से (जयपुर)
दो दिन से सूना पड़ा था सांसद का बंगला
सांसद हनुमान बेनीवाल के बंगले पर चोरी की यह वारदात गुरुवार रात को हुई थी. सांसद हनुमान बेनीवाल का स्टाफ उनके बंगला नंबर बी-7 में पहुंचा तो अंदर दरवाजे पर लगा कुंदा और लॉक टूटा नजर आया. स्टाफ ने अंदर जाकर देखा तो सांसद के बेडरूम, हॉल और किचन में सामान बिखरा हुआ पड़ा था. अलमारियों के लॉक टूटे पड़े थे. पूरा सामान अस्त व्यस्त था. स्टाफ ने इसकी सूचना जालूपुरा पुलिस को दी. उसके बाद एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर और थानाप्रभारी अनिल जैमिनी मौके पर पहुंचे. स्टाफ ने बताया कि दो दिन पहले ही सांसद बंगले पर आए थे. इसके बाद यहां कोई मौजूद नहीं था.
RLP विधायक नारायण बेनीवाल की गाड़ी लावारिस हालत में जोधपुर में मिली, जयपुर से चुराई गई थी
ज्वेलरी और नकदी से लेकर बाथरूम का नल तक चुराकर भागे
पुलिस का मानना है कि बदमाश दीवार फांदकर अंदर घुसे थे. चोरों ने सांसद के सरकारी बंगले में हर कमरे की तलाशी ली. सभी अलमारी और लकड़ी की दराजों को तोड़ दिया. फिर करीब डेढ़ लाख रुपये और सोने चांदी के आइटम चुराए. बदमाशों ने बाथरूम में लगे नल और सेनेट्री के सामान समेत गैस चूल्हे का बर्नर भी चुरा लिया. चोर अपने जूते चप्पल छोड़कर सांसद हनुमान बेनीवाल के जूते पहनकर भाग निकले. वारदात में दो बदमाश शामिल बताए जा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Hanuman Beniwal, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 12:41 IST
#चर #क #नशन #पर #RLP #नत #हनमन #बनवल #क #जत #MLA #नरयण #क #गड #और #इदर #क #बग #ल #भग