Budh Gochar 2023: नया साल में सभी जानना चाहते है कि ग्रहों का राजकुमार बुध कब- कब राशि परिवर्तन करेंगे. भारतीय ज्योतिष में बुध को कुमार ग्रह कहा जाता है. यह चौथे श्रेणी का शुभ ग्रह है. कुंडली में अगर यह उच्च का हो तो राजनीतिक क्षेत्र में कुशल. बैंकिंग, कूटनीति तथा बहुमुखी योगता मिलता है. बुध का रंग श्याम है. वे उम्र में छोटे दिखते हैं. साथ ही उनकी त्वचा भी बहुत निखरी हुई होती है. इस ग्रह के प्रभाव के कारण जातकों में किसी चीज को समझाने की शक्ति व संवाद करने की शक्ति अन्य जातकों की अपेक्षा अधिक होती है.
#shani #rahu #ketu #mangal #budh #gochar #big #change #career #gemini #virgo #libra #capricorn #aquarius #horoscope #rdy