Shani Sade Sati and Dhaiya 2023: नया साल 2023, अब से कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस साल में शनि का साया कई राशियों पर पड़ने वाला है. शनि के अशुभ प्रभावों से हर कोई खौफ में रहता है. शनि के अशुभ होने पर जहां व्यक्ति को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो वहीं शनि के शुभ होने पर व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाता है. आइए जानें नए साल में शनि का प्रकोप किन राशियों पर पड़ेगा
#shani #sade #sati #dhaiyya #zodiac #signs #affected #saturn #year #capricorn #aquarius #pisces #sry