रिपोर्ट – अनुज गुप्ता
उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में चोरों के हौसले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है. यहां बीती रात चोरों ने एक ज्वेलर के घर को निशाना बनाया. घर में लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवरात से भरी अलमारी रखी थी और चोरों ने पूरी की पूरी अलमारी ही उड़ा दी. रात में यह चोरी इतनी सफाई से की गई कि घर में सो रहे किसी शख्स को भनक तक नहीं लगी. सुबह चोरी के बारे में पता चला तो हंगामा मच गया और पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की.
दरअसल पूरा मामला पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बाजीखेड़ा गांव का है. यहां ज्वेलर दिनेश कुमार घर में ही ज्वेलरी शॉप खोले हुए थे. पीड़ित दिनेश कुमार ने बताया दुकान बंद करने के बाद परिवार ने एक साथ खाना खाया और फिर सो गए. घर के पीछे वाले हिस्से में बेटी के कमरे में सोने और चांदी की अलमारी रखी थी. देर रात छत के रास्ते आए चोर अलमारी ही उठा ले गए. पीड़ित के मुताबिक अलमारी में सोना चांदी मिलाकर 7 लाख के जेवर रखे थे. सुबह जब घर वाले सोकर उठे तो उनके होश उड़ गए जब अलमारी गायब मिली.
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
वारदात के बाद पीड़ित दिनेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद सीओ पुरवा विक्रमजीत सिंह डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. इस स्क्वॉड में शामिल ब्लूई ने क्राइम सीन पर पुलिस की मदद की. घर में छानबीन के बाद ब्लूई ही पुलिस को घर के पीछे खेत में लेकर गई, जहां पुलिस का अलमारी मिली. लॉकर टूटा हुआ था. पुलिस ने जब अलमारी को खोलकर देखा, तो कुछ चांदी भी मिली. बहरहाल सीओ सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम की मदद ली जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Unnao Crime News, Up crime news
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 19:46 IST
#Crime #Newsजवलर #क #घर #स #अलमर #ह #उठ #ल #गए #चर #फर #बलई #न #ऐस #ढढ #नकल #सन #चद #क #तजर