नागपुर. टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide) में मौत की गुत्थी अब तक उलझी हुई है. तुनिषा शर्मा के मौत मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है और आरोपी शीजान को गिरफ्तार किया है. इस बीच महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अतुल भातखलकर ने अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की मौत के मामले की जांच ‘लव जिहाद’ के पहलू को ध्यान में रखकर किए जाने की बुधवार को मांग की.
दरअसल, 21 वर्षीय अभिनेत्री तुनिषा (21) ने बीते शनिवार को टीवी धारावाहिक ‘अली बाबा दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर मेकअब रूम में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. मामले में उनके सह कलाकार शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने शीजान को 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है, जिसकी मियाद बुधवार को खत्म हो रही है.
‘लव जिहाद के पहलू को ध्यान में रखकर जांच करे पुलिस’
भाजपा विधायक भातखलकर ने कहा, ‘पुलिस को लव जिहाद के पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच करनी चाहिए.’ ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम पुरुषों पर शादी का झांसा देकर हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाने के लिए किया जाता है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार अन्य राज्यों द्वारा ‘लव जिहाद’ पर बनाए गए कानूनों पर गौर करेगी और उचित फैसला करेगी.
तुनिषा की मां ने सोमवार को आरोप लगाया था कि शीज़ान खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और तीन से चार महीने तक उसका ‘इस्तेमाल’ किया. तुनिषा ने टीवी धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’, ‘फितूर’ और ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्म में काम किया है. अपनी मृत्यु के समय तुनिषा धारावाहिक ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग कर रही थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mumbai police, Tunisha Sharma suicide case
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 15:26 IST
#तनष #शरम #खदकश #ममल #क #लव #जहद #क #एगल #स #ह #जच #भजप #वधयक #न #क #मग