नए साल 2023 की शुरुआत रविवार से हो रही है, इसलिए इस पूरे साल सूर्य का खास प्रभाव रहेगा. जिस जातक की कुंडली में सूर्य उच्च स्तर का होगा, उसे इस पूरे वर्ष मान सम्मान की प्राप्ति होगी. नए साल में छह योगों का संयोग बन रहा है. यह संयोग शुभ फलदायी है. नए साल के पहले दिन छह योगों में शिव योग, शश योग, सर्वार्थसिद्धि योग, सिद्धि योग और रवि योग का संयोग बन रहा है.
#year #starts #sunday #surya #dev #owned #year #good #days #zodiac #signs #including #aries #cancer #leo #tvi