हाइलाइट्स
कोटा के जवाहरनगर थाना इलाके का है मामला
छात्रा ने हेलमेट नहीं लगा रखा था इसलिए पुलिसकर्मी ने रोका था
पुलिसकर्मी ने बात नहीं मानने पर दस हजार का चालान काटने की दी धमकी
कोटा. कोचिंग सिटी कोटा (Coaching City Kota) से रंगीन मिजाजी के रोज नए-नए किस्से सामने आ रहे हैं. अब एक नया किस्सा ट्रैफिक पुलिसकर्मी (Traffic Policeman) का आया है. उसने एक युवती को हेलमेट नहीं पहने देखकर उसका चालान काटने के लिए रुकवाया. लेकिन वह युवती का चालान काटने की बजाय उससे फ्लर्ट करने लग गया. उसने युवती को दोस्ती करने का प्रस्ताव दे डाला. इससे युवती गुस्सा गई और वह पुलिसकर्मी की शिकायत करने अपने परिजनों को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंची. युवती की शिकायत पर आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार मामला कोटा शहर के जवाहर नगर थाना इलाके का है. वहां दो दिन पहले सीएडी सर्किल पर तैनात कैलाश नाम के एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने स्कूटी सवार स्कूली छात्रा को रोका. बताया जा रहा है कि इस छात्रा ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. इस पर पुलिसकर्मी ने उसे रुकवाया और कहा कि तुमने हेलमेट नही पहन रखा है. अगर मुझसे फ्रेंडशिप करेगी तो तेरा चालान नहीं बनाऊंगा. छात्रा का आरोप है कि पुलिसकर्मी की बदतमिजी यहीं नहीं रुकी और वह उससे बोला मेरे साथ घर चल नहीं तो मैं तेरा 10 हजार का चालान बनाऊंगा.
छात्रा के आरोपों पर पुलिसकर्मी बोला सब निराधार है
छात्रा ने बताया कि वह बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मी कैलाश से पीछा छुड़ाकर अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई. इससे परिजन को भी गुस्सा आ गया और वे सीधे सिटी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने एसपी केसर सिंह शेखावत को पुलिसकर्मी की करतूत बताई. इस पर एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिसकर्मी कैलाश को लाइन हाजिर करने के आदेश जारी कर दिए. दूसरी तरफ पुलिसकर्मी ने इस सभी आरोपों को निराधार बताया है.
आपके शहर से (कोटा)
प्रोफेसर की हरकतों के कारण कोटा में मचा हुआ है बवाल
उल्लेखनीय है कि कोटा हाल ही में राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर की रंगीन मिजाजी के चलते खासा चर्चा में है. पास करने के लिए रिश्वत के नाम पर छात्राओं से अस्मत मांगने वाले इस प्रोफेसर को लेकर अच्छा खासा बवाल मचा हुआ है. हालांकि प्रोफेसर के मामले का खुलासा होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और वह पुलिस रिमांड पर है. लेकिन इस बीच एक पुलिसकर्मी की कथित बदतमिजी ने कारण पुलिस भी सवालों के कटघरे में आ गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Molestation, Rajasthan news, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 18:52 IST
#टरफक #पलसकरम #न #चलन #कटन #क #लए #छतर #क #रकवय #फर #करन #लग #फलरट #लइन #हजर