उज्जैन (मध्य प्रदेश): जिला पुलिस ने सोमवार के बताया कि उसने 41 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित रूप से चाय नहीं बनाने को लेकर पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना झारदा थाना क्षेत्र के घाटिया गांव में शनिवार को हुई. झारदा थाने के प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि चाय नहीं बनाने को लेकर नाराज आरोपी ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी पर कथित रूप से चकले से हमला कर दिया.उन्होंने बताया कि आरोपी उसके बाद पत्नी को अस्पताल ले गया, जहां उसने दावा किया कि पत्नी को करंट लगा है. व्यक्ति की पहचान पप्पूनाथ के रूप में हुई है.
पुलिस को किया भ्रमित
अधिकारी ने बताया, लेकिन पीड़िता के शरीर पर कारंट लगने का कोई निशान नहीं था और बाद में उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार पुलिस को भ्रमित करता रहा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजह कुछ और ही नजर आयी. उन्होंने बताया कि आरोपी फरार हो गया था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
आपके शहर से (उज्जैन)
ये भी पढ़ें- तेलंगानाः केसीआर सरकार को लगा बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने BRS विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच CBI को सौंपी
पुलिस की सख्ती पर टूटा
पुलिस ने जब पति पप्पूनाथ से सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया और अपना जुर्म कबूल लिया. पप्पूनाथ ने बताया, उसने पत्नी शोभा से चाय बनाने के लिए कहा था. लेकिन पत्नी ने चाय नहीं बनाई, इसी बात को लेकर उसका और पत्नी का झगड़ा हो गया था. झगड़े के दौरान उसने किचिन में रखा चकला उठाकर पत्नी के सिर पर मार दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के डर से उसने हत्या को हादसा बताने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mp crime news, Ujjain news, Wife killed
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 19:22 IST
#Ujjain #News #पत #क #हवनयत #चय #नह #बनन #पर #पतन #क #चकल #स #पटपटकर #मर #डल