हाइलाइट्स
पूर्व पत्नी पर शक करता था पति.
घूमने के बहाने से लगाया HIV संक्रमित खून का इंजेक्शन.
15 साल पहले हुई थी शादी; 2 साल पहले हुआ था तलाक.
सूरत. गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पूर्व पति पर HIV संक्रमित खून का इंजेक्शन देने का संगीन आरोप लगाया है. शख्स ने 25 दिसंबर की रात को अपनी पूर्व-पत्नी को संक्रमित खून का इंजेक्शन लगाया था. इसके बाद महिला बेहोश हो गई थी. महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद सूरत पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी की पहचान शंकर कांबली के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की शादी 15 साल पहले हुई थी उसके बाद पति-पत्नी में झगड़े शुरू हो गए. झगड़े का अंत ना होते देख दोनों ने अलग रहने का फैसला लिया और दो साल पहले दोनों ने तलाक ले लिया. हालांकि बच्चों के चलते दोनों एक दूसरे के संपर्क में थे. दो दिन पहले महिला के पूर्व पति का फोन आया था. उसने बच्चों के साथ बाहर घूमने जाने को कहा था.
इसके बाद सभी घूमकर लौटे. तभी मौके का फायदा उठाकर महिला के पूर्व पति ने उसे इंजेक्शन दे दिया. जिसके बाद महिला बेहोश हो गई. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. होश में आने के बाद महिला ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से एक बोतल भी बरामद हुई है. इसी बोतल में खून लाया गया था. इसके साथ ही इस्तेमाल किए गए इंजेक्शन की तलाश भी पुलिस कर रही है.
पढ़ें- Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा और शीजान ने 3 बजे साथ किया लंच, 3:15 पर मृत मिली एक्ट्रेस, आखिर 15 मिनट में ऐसा क्या हुआ?
वहीं पूछताछ में जो बातें आरोपी ने बताई उसे सुन सब हैरान हो गए. महिला के पूर्व पति ने बताया कि उसे अपनी पूर्व पत्नी पर शक था. इसके बाद उसने प्लान बनाया और HIV संक्रमित व्यक्ति के खून का इंतजाम किया. इसके बाद उसने इसे एक इंजेक्शन में डालकर महिला को लगा दिया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Gujarat news, HIV
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 15:27 IST
#Surat #परव #पतन #पर #शक #करत #थ #शखस #लग #दय #HIV #सकरमत #खन #क #इजकशन #अब #महल..