हाइलाइट्स
औरैया के कुदरकोट इलाके में हुई घटना
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को घेरा
ग्रामीणों की मांग आरोपियों के खिलाफ तत्काल की जाए कार्रवाई
औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया में एक छात्रा की सुसाइड (Suicide) की घटना ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. इस छात्रा ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुई उसकी अश्लील फोटो (Obscene Photo) से आहत होकर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. आरोप है कि छात्रा की यह फोटो उसके ही गांव के एक युवक ने सोशल मीडिया पर डाली थी. उस युवक ने पहले छात्रा से छेड़छाड़ की और फिर उसकी अभद्र फोटो खींचकर उसे वायरल कर दिया. इससे छात्रा आहत हो गई और उसने अपनी जान दे दी. घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश फैला हुआ है.
पुलिस के अनुसार मामला औरैया जिले के कुदरकोट इलाके का है. वहां 16 वर्षीय नाबालिग 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसे गांव का ही का युवक परेशान करता था. युवक ने उसकी बेटी का शारीरिक उत्पीड़न कर अपने साथ की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इसकी जानकारी मिलने पर परिजन आरोपी के घर गए तो उसके उसके पिता, मां और रिश्तेदार ने धमकी देकर भगा दिया.
अस्पताल में छात्रा को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया
इस घटना से छात्रा आहत हो गई. रविवार रात को उसने घर में बने ऊपर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. बेटी के फांसी का फंदा लगाने पर परिजन सकते में आ गए. वे पड़ोसी की मदद से छात्रा को तत्काल भरथना स्थित निजी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर एएसपी शिष्यपाल सिंह, सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप, कुदरकोट और बिधूना थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की.
आक्रोशित ग्रामीणों ने घेरा कुदरकोट थाना
बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुदरकोट थाने का घेराव कर लिया. उसके बाद पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट दर्ज की. ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए. वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Auraiya news, Crime News, Etawah news, Suicide Case, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 17:09 IST
#सशल #मडय #पर #यवक #न #वयरल #क #छतर #क #अशलल #फट #आहत #पडत #न #द #जन #हडकप #मच