तिरुवनंतपुरम. होटलों में ठहरने और बिल चुकाए बगैर वहां से चले जाने के आरोप में 65 वर्षीय एक व्यक्ति को केरल में कोल्लम रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय अदालत ने आरोपी व्यक्ति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी के बीचोंबीच स्थित होटल द्वारा हाल में की गई एक शिकायत पर विंसेंट जॉन को गिरफ्तार किया गया, जहां वह ठहरा था और बिल चुकाए बगैर वहां से चला गया था. उन्होंने बताया कि तमिलनाडु स्थित तूतुकुडी के रहने वाले जॉन ने होटल से एक लैपटॉप भी चुराया था, जिसे कोल्लम में एक दुकान से बरामद किया गया.
पुलिस ने बताया कि वह जब होटल में गया था, तब उसके तौर-तरीकों को देखकर एडवांस रकम नहीं ली गई थी. उन्होंने बताया कि जॉन ने होटल के कर्मचारियों को मिठाइयां बांटी और जिस दिन वह वहां से गया था, उसने कहा था कि वह लौटेगा तथा अपने लौटने तक 100 लोगों के लिए भोज की व्यवस्था करने को उनसे कहा था.
कई राज्यों में इस तरह का अपराध कर चुका है आरोपी
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि उसने पूर्व में केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और गोवा में कई बार इस तरह के अपराध किये हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई से पुलिस द्वारा भेजी गई सूचना के अनुसार ज्यादातर अपराध उस महानगर में किये गये थे. कई अन्य राज्यों से भी इस तरह की सूचना मिल रही है.
ऐसे पुलिस ने पकड़ा आरोपी को
अधिकारी ने बताया कि जॉन के होटल से जाने पर पुलिस ने जांच शुरू की और उसके मोबाइल फोन नंबर और होटल की सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त तस्वीर का उपयोग कर कोल्लम में उसके मौजूद होने का पता लगाया. उन्होंने बताया कि कोल्लम पुलिस की मदद से छावनी पुलिस थाने की एक टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. शुरुआत में, आरोपी ने पुलिस के समक्ष कहा था कि वह अकेला है और उसका कोई परिवार नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kerala
FIRST PUBLISHED : December 26, 2022, 19:15 IST
#करल #सटर #हटल #म #ठहरन #और #बल #नह #चकन #क #आरप #म #सल #क #वयकत #गरफतर