New Year 2023: सर्वार्थ सिद्धि योग, शिव योग और अश्विनी नक्षत्र के साथ नए साल 2023 की शुरुआत होने जा रही है. ज्योतिषी गिरीश व्यास के अनुसार साल 2023 की शुरुआत में तीन अद्भुत संयोग भी बन रहे हैं. इस दिन शनि, बुध और शुक्र की युति से मकर राशि में त्रिग्रही योग रहेगा. दूसरा, अश्विनी कुल 27 नक्षत्रों में पहला नक्षत्र है. तीसरा, वर्ष का पहला दिन रविवार है, जिसके स्वामी स्वयं सूर्य देव हैं. ग्रह-नक्षत्रों की ऐसी स्थिति साल की शुरुआत में लोगों को ऊर्जावान बनाने का काम करेगी.
#yogas #sarvartha #siddhi #day #year #special #bml