Tulsi Pujan Diwas 2022: तुलसी पूजन दिवस मनाने की शुरुआत साल 2014 से हुई. इस दिन विशेष रूप से तुलसी पूजा की जाती है. इस दौरान देश के कई केंद्रीय मंत्रियों और संतों ने तुलसी पूजा के महत्व का बखान सोशल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया. तभी से 25 दिसंबर 2022 को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाने लगा.जानें तुलसी पूजन का महत्व, विधि और इसके लाभ.
#tulsi #pujan #diwas #25th #december #importance #method #worship #benefits #day #hindi #tvi