रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. ग्रामीणों की सूचना पर बगोदर पुलिस ने बुधवार देर रात में जमीन के अंदर गाड़कर रखे गए एक मशीन को बरामद किया है. जेसीबी से खुदाई के बाद मशीन को जमीन के अंदर से निकाला जा सका है. बगोदर थाना क्षेत्र के डोरियो पहाड़ी के पास जमीन के अंदर मशीन को गाड़ कर रखा गया था. फिलहाल, पुलिस भी मशीन के बारे में विशेष जानकारी नहीं दे पा रही है.
जीटी रोड से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर जमीन के अंदर मशीन गड़ी हुई थी. मशीन पर कैश डिस्पेंस लिखा हुआ है. साथ ही मशीन के दूसरे पार्ट में एटीएम सेफ लिखा हुआ है. इससे प्रतीत होता है कि यह मशीन कैश लेन-देन से संबंधित ही है. बताया जाता है कि मशीन का कुछ हिस्सा बाहर से दिख रहा था. महिलाओं की नजर जब मशीन पर गई, तो महिलाओं ने ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद फिर पुलिस को ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दी.
थाना प्रभारी नीतीश कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और फिर जेसीबी मशीन के सहारे आसपास खुदाई कर मशीन को जमीन से बाहर निकाला गया. मशीन जमीन से चार से पांच फीट अंदर गड़ी हुई थी. मशीन की लंबाई-चौड़ाई के अनुसार ही गड्ढे की खुदाई की गई थी.
मौके पर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह भी पहुंचे हुए थे. उन्होंने कहा कि जमीन के अंदर कैश डिस्पेंस मशीन मिलना बड़ी बात है. उन्होंने पूरे मामले की जांच और इसमें शामिल लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 12:28 IST
#OMG #गरडह #म #जमन #क #अदर #स #एटएम #मशन #बरमद #पलस #न #जमन #खदकर #नकल