Thursday Remedies, Guruvar Puja: सनातन परंपरा में प्रत्येक दिन किसी न किसी पर्व या देवी-देवता की पूजा के लिए निर्धारित होता है. गुरुवार (Thursday) का दिन सभी का कल्याण करने वाले भगवान विष्णु और सौभाग्य जगाने वाले देवगुरु बृहस्पति की पूजा के लिए शुभ माना गया है. जिन लोगों के विवाह में विलंब हो रहा है या फिर जिनकी कुंडली में गुरु दोष (Guru Dosh) है, उन लोगों को भी भगवान विष्णु और केले के पौधे की पूजा करनी चाहिए. गुरुवार की पूजा से आप भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त ही करेंगे, माता लक्ष्मी (Mata Lakshmi) को भी प्रसन्न कर सकते हैं.
#guruvar #puja #remedies #upay #thursday #lord #vishnu #mata #lakshmi #happy #sry