हाइलाइट्स
वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में मिला महिला का शव
सूटकेस में बंद मिली है महिला की सड़ी गली लाश
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस
नई दिल्ली: दिल्ली में सूटकेस में महिला के शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में बुधवार शाम को एक सूटकेस मिला. जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. जहां मौके पर क्राइम टीम पहुंची. सूटकेस खोलकर देखा गया तो उसमें एक महिला की लाश मिली. महिला की लाश सड़ी-गली हालात में थी. मौके पर पहुंचे क्राइम टीम ने महिला के शव को बरामद कर लिया है.
सूटकेस में मिले महिला के शव से उसकी उम्र लगभग 28 से 30 साल बताई गई है. लाश सड़ी गली हालत में है. अभी तक महिला की पहचान नहीं की जा सकी है. सूटकेस में लाश होने की वजह से मामले में हत्या की बात साफ तौर पर नजर आती है.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने महिला की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है है. फिलहाल महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है कि महिला कौन है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Crime, Delhi Crime News, Murder case
FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 13:11 IST
#Delhi #crime #news #दलल #म #सटकस #म #मल #महल #क #लश #जच #म #जट #पलस