न पत्नी जेल से छूटी-न बेटा लौटा, ड्रग वाली आंटी के पति को लाखों का चूना लगा गए ठग

धार. धार में ठगोरों ने ड्रग वाली आंटी के नाम से कुख्यात के पति को चूना लगा दिया. ठग उनसे 62 लाख रुपये ले उड़े. ये ठग कोई और नहीं बल्कि तांत्रिक हैं. तंत्र मंत्र के नाम पर उन्होंने झांसे में लिया और फिर धीरे धीरे करके सारा पैसा लेकर रफूचक्कर हो गए. धार के मनावर में तांत्रिक क्रियाओं, कालसर्प दोष, धन वर्षा और पारिवारिक समस्याओं से छुटकारा दिलवाने के नाम पर तांत्रिक सहित चार लोगों ने एक परिवार से 62 लाख की ठगी कर ली. यह ठगी इंदौर के कुख्यात ड्रग वाली आंटी के पति दिनेष जैन के साथ हुई है.

मनावर के दिनेश जैन की पत्नी प्रीति जैन इंदौर में ड्रग वाली आंटी के नाम से कुख्यात है. ड्रग का कारोबार करते हुए इंदौर पुलिस ने आंटी को पकड़ा. उसके बाद से अब वह जेल में बंद है. उसका बेटा यश अभी फरार बताया जा रहा है. दिनेश जैन जेल मे बंद पत्नी और फरार हुए बेटे को लेकर काफी परेशान रहता है. यह पूरी बात उसका ड्रायवर नानूराम जानता है. नानूराम ने एक दिन दिनेश जैन से सारी समस्याओं को दूर करने के लिए एक परिचित के जरिए किसी तांत्रिक से मिलवाने की बात की. पंकज पाटीदार नाम का व्यक्ति एक तांत्रिक को दिनेश जैन के पास लेकर आया. बस यहीं से शुरू हो गया तंत्र मंत्र और ठगने का खेल

न आंटी जेल से बाहर आयीं, न बेटा लौटा
तांत्रिका क्रिया के नाम पर इस तथाकथित तांत्रिक और उसके साथियों ने दिनेश जैन से धीरे धीरे करके 62 लाख रूपये हड़प लिए. लेकिन जब दिनेश जैन को कोई फायदा नहीं हुआ यानि न तो उसकी पत्नी जेल से छूटी और न बेटा वापस आया तब उसे अपने ठगे जाने का एहसास हुआ. दिनेश ने पूरी बात पुलिस को बताई और पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मनावर थाना पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपियों राकेश इस्के निवासी देदला ​, भेंरूबाबा निवासी उटावद , ड्राइवर नानुराम निवासी सादाडिया कुंआ और ड्राइवर संजय निवासी गोपालपुरा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इनसे सख्ती से  पूछताछ कर रही है और ये भी पता लगाने के प्रयास में जुटी हुई है कि इस प्रकार की ठगी इन्होंने और कितने लोगों के साथ की है.

आपके शहर से (धार)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

ये भी पढ़ें- प्रवासी भारतीय सम्मेलन : मेजबान इंदौर मेहमानों को ठहराएगा अपने घर में, खाने में परोसेगा मालवी व्यंजन

सभी आरोपी गिरफ्तार
मनावर थाना पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों पर धारा 420 सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Tags: Dhar news, Madhya pradesh news

#न #पतन #जल #स #छटन #बट #लट #डरग #वल #आट #क #पत #क #लख #क #चन #लग #गए #ठग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »