सीहोर. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में रिटायर्ड डिप्टी रेंजर (Retired Deputy Ranger) की हत्या का मामला सामने आया है. सुरेश सोनेरे (Suresh Sonere) कुछ दोस्तों के साथ जंगल में पार्टी करने गए हुए थे. यहां उन्होंने रमणीय स्थल पर बैठकर वीडियो बनवाया. इसके बाद वीडियो बनाने वाले उन्हीं के आरोपी दोस्तों ने पत्थर से सिर कुचल दिया और उनकी बाइक का पेट्रोल निकालकर शरीर पर छिड़ककर जिंदा जला दिया. पूरा मामला फिरौती का बताया जा रहा है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मध्यप्रदेश के वन विभाग के डिप्टी रेंजर पद से रिटायर हुए 70 साल के सुरेश सोनेरे होशंगाबाद में ग्वालटोली के रहने वाले थे. कुछ युवा दोस्तों के निमंत्रण पर बुधनी के गडरिया नाले के जंगल में मुर्गा और शराब की पार्टी करने पहुंचे थे. इस पार्टी में उनके तीन दोस्त नरेंद्र उर्फ तनु मालवीय, नितिन साहू और भारकच्छ के रहने वाले रोहित मालवीय शामिल थे. सुरेश सोनेरे सहित इन तीनों ने मिलकर जंगल में पार्टी की. सुरेश अपने दोस्तों को मोबाइल देकर वीडियो बनवा रहे थे. उन्हें क्या मालूम था कि यह वीडियो उन का आखिरी वीडियो होगा.
सुंदर जंगल में बनवाया था आखिरी वीडियो
यह वीडियो उन्होंने व्हाट्सएप स्टेट्स पर शेयर किया था. जब शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी. बेटे ने पिता सुरेश सोनेरे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने वीडियो के आधार पर सुरेश का शव खोज निकाला. मामले में पत्थर से सिर कुचलकर सबको जलाने की कोशिश की गई थी. इसके बाद सीहोर की बुधनी थाना पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी.
5 लाख रुपए की फिरौती के लिए ले ली जान
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की और बताया कि उन्होंने सुरेश सोनेरे के बेटे से 5 लाख फिरौती लेने की साजिश रची थी. इसके लिए उन्होंने रिटायर्ड डिप्टी रेंजर को जंगल में पार्टी करने के बहाने बुलाया था. यहां उन्होंने मुर्गा और दारू की पार्टी की. इसके बाद तीनों ने मिलकर सुरेश सोनेरे की हत्या कर दी. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brutal Murder, Crime in MP, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Sehore news
FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 12:17 IST
#जगल #म #मल #रट #रजर #क #अधजल #शव #दसत #क #सथ #परट #करन #गए #थ #उनह #न #कर #द #हतय