घर में घुसकर गन पॉइंट पर रेप की कोशिश, भाजपा जिला पार्षद पर लगे आरोप से मामला गर्म

हाइलाइट्स

भाजपा जिला पार्षद समेत 2 पर दर्ज हुई FIR.
हथियार के बल पर रेप के प्रयास का मामला.
भाजपा पार्षद ने बताया राजनीतिक षडयंत्र.

नूंह. भाजपा जिला पार्षद के खिलाफ घर में घुसकर अवैध हथियार के बल पर दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. पिनगवां थाने में दर्ज किये गये इस मामले में आरोपी वार्ड नंबर 25 से पार्षद है. पार्षद के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज होने का यह मामला काफी सुर्खियों में है.

दरअसल, इस मामले को जिला प्रमुख बनने से पहले इलाके में अलग-अलग एंगल से देखा जा रहा है. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि भाजपा जिला पार्षद पर महिला ने आरोप लगाए थे. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी भाजपा पार्षद की तलाश में नूंह पुलिस जुट गई है.

पुलिस कप्तान ने बताया कि पिनगवां थाने के एक गांव की महिला के पति की शिकायत पर गांव हिंगनपुर निवासी तौफीक पुत्र आस मोहम्मद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. तौफीक पर घर में घुसकर अवैध हथियार के बल पर दुष्कर्म का प्रयास करने, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

महिला के पति द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार, 6 दिसंबर को वह पिनगवां थाना क्षेत्र में वह अपने साले से मिलने अपनी पत्नी के साथ गया था. कुछ देर बाद वह अपने साले के साथ किसी काम से बाहर चला गया था. हिंगनपुर निवासी तौफीक; जो उसके साले को अच्छी तरह जानते थे, साले के घर पर आए.

आरोपियों ने उसकी पत्नी से उसके साले के बारे में पूछा तो उसने बता दिया कि वे किसी कार्य से बाहर गए हैं. अभी आते ही होंगे. घर उसकी पत्नी को अकेला देखकर आरोपी पार्षद ने देशी कट्टा की नोंक पर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. बाद में उसकी पत्नी ने शोर मचाने की धमकी दी तो आरोपी मौके से फरार हो गया.

पिनगवां पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की पिनगवां पुलिस जांच कर रही है. उधर, आरोपी तौफीक का कहना है कि उसके खिलाफ साजिश रची गई है. इस साजिश के बारे में कुछ दिन पहले ही उसे आभास हो गया था. इस बारे में जिला नूंह के पुलिस कप्तान, प्रदेश के गृह मंत्री और बिजली मंत्री को भी अवगत करा दिया था.

तौफीक का कहना हे की उसके खिलाफ जो दुष्कर्म के पर्यास का मामला दर्ज कराया गया है ये एक बड़ी साजिश है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है, मैं उसे जानता तक नहीं. एक राजनीतिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है क्योंकि वह भाजपा की तरफ से जिला प्रमुख का दावेदार बनने जा रहा था.

Tags: Attempted rape, Haryana crime news, Haryana news, Mewat news, Women raped

#घर #म #घसकर #गन #पइट #पर #रप #क #कशश #भजप #जल #परषद #पर #लग #आरप #स #ममल #गरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »