Chanakya Niti Money Saving Earning Avoid Ego Maa Lakshmi Will Always Happy

Chanakya Niti: मां लक्ष्मी का जिस पर आशीर्वाद हो वहां कभी संपन्नता की कोई कमी नहीं रहती. ऐसे परिवार को सुख, समृद्धि के साथ धन लाभ मिलता है. चाणक्य ने धन को लेकर विस्तार से अपने विचार साझा किए हैं. महान अर्थशास्त्री चाणक्य ने धन लक्ष्मी को खुश करने के कई तरीके बताए हैं, इन पर गौर कर लिया तो मां लक्ष्मी सदा आपके घर में वास करेंगी. धन का अभाव नहीं होगा. आइए जानते हैं धन को लेकर चाणक्य नीति क्या कहती है.

बर्बादी नहीं बचत करना सीखें

चाणक्य कहते हैं कि रिश्तों के साथ पैसों की भी कदर करें, क्योंकि ये दोनों ही कमाना मुश्किल हैं और गवाना आसान. पैसों का दिखावा करने के चक्कर में धन की बर्बादी न करें. जो व्यक्ति अनावश्यक खर्च न करे बचत पर ध्यान देता  है मां लक्ष्मी उस पर मेहरबान रहती हैं.  जीवन सरल और सुखमय बीतेगा. बुरे वक्त में यही बचत आपको संकटों से बचाएगी.

परिवार में प्रेम

News Reels

जिस परिवार में एकता हो, आपसी प्रेम बना रहे वहां देवी लक्ष्मी सदा निवास करती है. बड़ों का सम्मान और महिलाओं को जहां आदर होता है उन घरों में कभी धन की कमी नहीं होती. पूरा परिवार खुशहाल जीवन जीता है. चाणक्य कहते हैं कि रिश्तों में कभी पैसा नहीं आना चाहिए, क्योंकि रिश्तों की तुलना जब भी पैसों से होती है वहां दरार आना तय है. ये दरार कड़वाहट में बदल जाती है और क्लेश होने लगता है. देवी लक्ष्मी सिर्फ वहीं विराजमान होती है जहां सुख-शांति का माहौल हो.

अहंकार से दूर रहें

मां लक्ष्मी को बहुत चंचल माना गया है. चाणक्य के अनुसार जो धन का अहंकार करते हैं वह बहुत जल्द कंगाली की कगार पर आ जाता है. कहते हैं कि सब कुछ जीता जा सकता है संस्कार से लेकिन जीता हुआ भी हारा जा सकता है अहंकार से. धन का सम्मान ही मां लक्ष्मी की कृपा दिलाता है.

कमाई का तरीका

पैसों के पीछे कभी न भागें. ईमानदारी और मेहनत से की गई कमाई लंबे समय तक फायदा पहुंचाती है.वहीं अनैतिक कार्य करके कमाया धन ज्यादा दिन तक नहीं टिकता. कभी किसी को नुकसान पहुंचाकर, धोखा, चालबाजी कर धन अर्जन न करें. चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान-पुण्य के कार्य में लगाया है उसे कभी किसी के सामने हाथ फैलाने की जरुरत नहीं पड़ती.

Chanakya Niti: इंसान को बुरे वक्त से बचाती हैं चाणक्य की ये तीन बातें, जीवन में उतार लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

#Chanakya #Niti #Money #Saving #Earning #Avoid #Ego #Maa #Lakshmi #Happy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »