हाइलाइट्स
मोतिहारी के एक स्कूल में छात्रा की मौत को लेकर उठ रहे सवाल.
शिक्षकों ने स्कूल की छत से 9वीं की छात्रा के गिरने की बताई बात.
इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में छात्रा की मौत.
मोतिहारी. नौंवी क्लास की एक छात्रा की छत से गिरने से मौत का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रंगोली नाम की छात्रा स्कूल के छत पर खेल रही थी, इसी बीच वह छत से नीचे गिर गई. स्कूल के शिक्षकों ने छात्रा को आनन-फानन में स्कूल के पास ही एक डॉक्टर के पास भर्ती करवाया और इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. हालांकि, परिजन इस घटना को लेकर शिक्षकों के रुख पर शक जाहिर कर रहे हैं. घटना मच्छरगांवा स्थित कोटवा प्रखंड के श्री गोखुल+2 उच्च विद्यालय की है.
मृतक छात्रा रंगोली के पिता रॉबिन ठाकुर ने बताया कि हम घर पर थे, इसी बीच स्कूल से शिक्षक मंडल सर घर पर आए और बोले कि आपकी बेटी छत से गिर गई है, जल्दी आएं. आया तो देखा एक डॉक्टर के यहां हमारी बेटी के ऑक्सीजन लगी हुई थी. उसी हालत में हम अपनी बेटी को मोतिहारी लेकर चले, लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई.
आपके शहर से (पूर्वी चंपारण)
नीतीश सरकार कह रही 38; मगर जहरीली शराब ने ली 100 से अधिक जान, दिलाकर रहेंगे मुआवजा-भाजपा
घटना के बाद जैसे ही शिक्षकों को जानकारी मिली कि रंगोली की मौत हो गई है. सभी शिक्षकों के मोबाइल बंद हो गए. इसके बाद किसी शिक्षक से बात नहीं हो सकी है. मृतक के पिता ने बताया कि घटनास्थल पर वे नहीं थे, घटना की जानकारी शिक्षकों ने ही दी. जब उन लोगों की इस घटना में कोई संलिप्तता नहीं थी, तो सभी उसे छोड़कर फरार क्यों हो गए?
इधर; मृतक की बहन निधि कुमारी ने कहा कि मच्छरगांवा के चन्द्र गोखुला हाई स्कूल में बहन रंगोली नौवीं कक्षा में पढ़ती थी. स्कूल के शिक्षक ने कहा कि तुम्हारी बहन गिर गई है, जल्दी चलो. जब मैं पिता के साथ पहुंची तो झूठ का ऑक्सीजन लगाया था, वह वहीं मर चुकी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Death, Motihari news, School
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 09:50 IST
#बहर #सकल #क #छत #स #गरकर #9व #कलस #क #छतर #क #मत #परजन #क #कस #और #बत #क #शक