फुटबॉल खिलाड़ी मेस्सी चोरी के मामले में साथियों संग गिरफ्तार, 56 मोबाइल फोन बरामद

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने फुटबॉल खिलाड़ी मेस्सी को उसके साथियों समेत गिरफ्तार किया है. मैसी को चोरी के मामले में पकड़ा गया है. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही 55 मामलों का खुलासा भी हुआ है. आप पक्‍का यह पढ़कर चौंक रहे होंगे. तो जी हां, यह सही है. दिल्‍ली पुलिस की चितरंजन पार्क थाने के एसएचओ इंस्‍पेक्‍टर र‍ितेश के न‍िरीक्षण वाली पुल‍िस टीम ने फुटबॉल खिलाड़ी मेस्सी को उसकी गैंग के साथि‍यों के साथ धरदबोचा है. लेकिन यहां बता दें, मेस्‍सी वो महान फुटबॉलर लियोनेल मेस्‍सी (Lionel Messi) नहीं. यह मेस्‍सी एक अन्‍य फुटबॉलर है, जो दिल्‍ली भर में अपने साथियों के साथ मोबाइल फोन चोरी (Mobile Phone Theft) का महारथी है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस के सीआर पार्क थाने की पुलिस ने मेस्‍सी गैंग के मुखिया को उसकी गैंग के चार लोगों के साथ गिरफ्तार किया है. गैंग का सरगना मेस्‍सी फुटबॉलर है, जिसका असली नाम पिंकू है. गैंग का सरगना पिंकू मेस्‍सी खुद फुटबॉल का खिलाड़ी (Football Player Messi) है. मेस्‍सी का वह भयंकर फैन है, इसलिए उसने भी अपना नाम फुटबॉल के महान खिलाड़ी मेस्‍सी के नाम पर रख लिया.

पिंकू उर्फ मेस्‍सी ने अपने साथियों के साथ मोबाइल चोरी में महारत हासिल कर रखी थी. साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों में वह महंगे फोन रखने वाले लोगों को टारगेट करता था. इस गैंग की गिरफ्तारी के बाद दिल्‍ली पुलिस ने 56 केस को वर्कआउट किया है. इस गैंग के पास से 56 फोन बरामद हुए है. पिंकू के अलावा पुलिस ने उसके साथी अजय, पम्मी, जफर को भी गिरफ्तार किया है.

Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police

#फटबल #खलड #मसस #चर #क #ममल #म #सथय #सग #गरफतर #मबइल #फन #बरमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »