हाइलाइट्स
जघण्य हत्या से जुड़ा ये मामला राजस्थान के जयपुर का है
इस केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस की पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं
रिपोर्ट- विष्णु शर्मा
जयपुर. राजधानी जयपुर के चर्चित सरोज शर्मा हत्याकांड मामले में आरोपी भतीजा अनुज शर्मा पुलिस की गिरफ्त में है. इस केस में आरोपी रोजाना नये और चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है. वह विद्याधर नगर थाने में तीन दिन की पुलिस रिमांड पर चल रहा है जिसमें दिल्ली में खून से सने कपड़े बरामद कर पुलिस टीम गुरुवार को जयपुर लौट आई. अनुज ने अपने परिचित के यहां कपड़े छिपाए थे. इस केस की पड़ताल कर रही पुलिस टीम के डीसीपी नार्थ परिस देशमुख ने बताया कि 11 दिसंबर को ताई सरोज की हत्या के बाद अनुज ने कपड़े खोलकर तौलिया लपेटा, फिर मार्बल कटर से शव के टुकड़े किए थे.
इसके बाद अनुज शव के टुकड़े फेंकने गया तब उसके धोती-कुर्ते में खून के धब्बे लग गए जिन्हें वह दिल्ली अपने साथ ले गया. हरिद्वार में जाकर इलाज करवाया, फिर गंगाजल लेकर परिचितों के घर गया. डीसीपी नार्थ परिस देशमुख के मुताबिक जयपुर से 13 दिसंबर को भागकर अनुज हरिद्वार गया था. वहां अपना इलाज करवाया. इसके बाद वह गंगाजल लेकर दिल्ली गया था. उसने परिचितों से हत्या कर दिल्ली आने की बात छिपाकर रखी थी. विरोधाभासी केस था लेकिन पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर इसका खुलासा कर लिया.
आपके शहर से (जयपुर)
डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि शुरुआत में इस जघन्य हत्याकांड में विरोधाभास थे लेकिन पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़कर साक्ष्य उठाए. इस तरह हत्याकांड की तस्वीर साफ हो गई है. पुलिस की कोशिश रहेगी कि मजबूत तरीके से अनुसंधान कर आरोपी को उसके गुनाह की सजा दिलवाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brutal Murder, Crime News, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 22, 2022, 22:46 IST
#तई #क #शव #क #कय #टकड #हरदवर #म #करवय #इलज #फर #दलल #जकर #बट #गगजल