साल 2023 में शनि 17 जनवरी को अपनी राशि कुम्भ में गोचर करेंगे तथा अगले साल तक इसी राशि में स्थित रहेंगे. देव गुरु बृहस्पति अपनी राशि मीन में 21 अप्रैल तक रहेंगे. उसके बाद मेष में पूरे साल विराजमान रहेंगे.
नये साल में छाया ग्रह राहु की स्थिति
छाया ग्रह राहु मेष राशि में विराजमान रहेंगे. 30 अक्टूबर 2023 तक उसके बाद मीन राशि में गोचर करेंगे. वहीं चातुर्मास का शुरुआत 29 जून 2023 से लेकर 23 नवम्बर 2023 तक रहेगा. इस समय कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
#bihar #grah #gochar #panchang #shani #guru #change #january #year #start #sarvartha #siddha #yoga #rashifal #rdy